एमआईटी संस्थान में आयोजित खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखा रहे दमखम
1 min read
ऋषिकेश MISL 2025 के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत टॉस उछालकर संस्थान के निदेशक रवि जुयाल द्वारा किक्रेट मैच से की गई। अन्य खेलो मे गायन प्रतियोगिता में बीएड के स्टूडेंट पंकज ने बाजी मारी। आपको बता दे नृत्य प्रतियोगिता में मिस अकांशा साइंस विभाग से फर्स्ट विनर मिस आदिति पाल दितीय रही । जिसकी कॉर्डिनेटर डॉक्टर मधुरी कोशिश लिली रही।
आपको बता दे ग्रुप डांस प्रतियोगिता में फार्मेसी विभाग के बच्चों ने बाजी मरी। संस्थान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के बाद संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अजय तोमर,डॉक्टर कौसल्या डंगवाल, डॉक्टर एस के सिंह,डॉ कमलेश भट्ट, राजेश चौधरी, प्रदीप पोखरीयाल, सुदीप सारस्वत, योगेश लखेड़ा,अखिलेश बिजल्वान, डॉक्टर पी पी पूरोहित, डॉक्टर रितेश जोशी, रवि कुमार,शिल्पी कुकरेजा, मांजीता रतूड़ी, संदेश भंडारी,मुकेश राणा आदि शिक्षक और सभी बच्चो की उपस्थिति रही।