वरिष्ठ नागरिक संगठन द्वारा नव संवत्सर 2082 के आगमन के पूर्व दिवस पर ‘वरिष्ठ नागरिक दर्पण’ पत्रिका का विमोचन

ऋषिकेश । वरिष्ठ नागरिक संगठन द्वारा नव संवत्सर 2082 के आगमन के पूर्व दिवस पर रेलवे रोड स्थित गुरु नानक निवास गुरुद्वारे में ’वरिष्ठ नागरिक दर्पण’ पत्रिका के विमोचन के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
आयोजित कार्यक्रम मे महापौर शम्भू पासवान मुख्य अतिथि रहे।महापौर शम्भू पासवान ने वरिष्ठ नागरिक संगठन के अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार जैन , ब्रह्मकुमारी आरती दीदी , एस पी अग्रवाल , अरविंद जैन , डॉ हिमांशु ऐरन के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की ।कार्यक्रम का संचालन एस पी अग्रवाल व अरविंद जैन द्वारा किया गया।
बता दे महापौर शम्भू पासवान ने सभी सम्मानित जन को हिन्दू नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी व समाज के विकास के लिए सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका की महत्वता पर चर्चा की ।