September 19, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

हमें अपने समाज को सुरक्षित रखना है उसके लिए हमें जो भी करना पड़ेगा हम करेंगे, पीछे नहीं हटेंगे :अनिता ममगाईं

1 min read

*बाबा साहेब का नारा ‘संगठित रहोगे तो सुरक्षित रहोगे’ के नारे पर हमें चलना चाहिए और इस पर काम करना चाहिए : अनिता ममगाईं

*बाबा साहेब के जो विचार थे वे दूरदर्शी थे….आज वही विचार सच साबित हो रहे हैं हमें एक, संगठित होने की सख्त जरुरत है :अनिता ममगाईं

ऋषिकेश : भारतीय जनता पार्टी के डाo भीम राव अम्बेडकर सम्मान अभियान के तहत पूर्व, महापौर अनिता ममगाईं ने जाटव बस्ती में अनुसूचित वर्ग के भाई बंधुओं को उनके आवास पर जाकर अंग वस्त्र उड़ाकर सम्मानित किया। इस अभियान के तहत 25 अप्रैल को 11:00 बजे आर्शीवाद वाटिका में होने जा रहे विशाल प्रबुद्ध जन सम्मेलन में आने का उन्होंने निमंत्रण दिया। आपको बता दें, 14 से 25 अप्रैल तक भाजपा देश भर में भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान मना रही है

जिसमें संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर के संपूर्ण जीवन, देश के प्रति उनके अमूल्य योगदान को बताया जा रहा है। जिसके लिये भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के मार्फत विभिन्न कार्यक्रम,चर्चा, गोष्ठी, सम्मान कार्यक्रम आदि का आयोजन कर रही है। उसी के तहत आयोजित हुए कार्यक्रम में पूर्व महापौर अनिता ममगाईं ने कहा, डॉ. भीमराव अंबेडकर सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक हैं।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” का नारा दिया था। यह नारा संगठित रहने और सुरक्षित रहने के बारे में एक महत्वपूर्ण संदेश है। संक्षेप में, उनका मानना था कि संगठित होकर ही वंचित और शोषित लोग अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर सकते हैं और सुरक्षित रह सकते हैं। आज के सन्दर्भ में उनकी बात सही साबित हो रही है। उन्होंने संगठित रहने और सुरक्षित रहने को लेकर जो नारा दिया था वह अब हम लोगों को समझ जाना चाहिए। फिर वह चाहे महिला हो पुरूष हो या युवा। इससे गंभीरता से हमें अपने मन में निहित कर लेना चाहिए।

आपने देखा होगा कल क्या हुआ कश्मीर में, इस तरह घटना निंदनीय है। नाम पूछ पूछकर निहत्थे लोग मार दिए। बाबा साहेब के नारे को हमें समझना चाहिये उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। उनके विचारों पर हमें काम करना चाहिए। तभी समाज ज़िंदा रहेगा और हम सुरक्षित रहेंगे। इस अवसर पर सुभाष जाटव,दीपक, नरेश खैरवाल मुकेश खैरवाल रवि, जितेंद्र अक्षय खैरवाल सुरेंद्र अमित राकेश खैरवाल तीर्थ आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *