September 19, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम के लिए समय पर चिन्हीकरण जरूरी

1 min read

* तकनीक आधारित जांचों से मिलेंगे जांच के सटीक परिणाम
*ब्रेस्ट कैंसर में सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी पर एम्स में कार्यशाला आयोजित

ऋषिकेश 26 अप्रैल 2025 ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े मामलों में बीमारी के स्टेज के बारे में सटीक पता लगाने की नयी तकनीकों के अध्ययन और इलाज के अनुभवों को साझा करने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश में राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला आयोजित की गयी। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो0 मीनू सिंह ने कार्यशाला के आयोजन को सर्जन चिकित्सकों के लिए विशेष लाभदायक बताया।

एम्स ऋषिकेश के जनरल सर्जरी विभाग और एसोसिएशन ऑफ ब्रेस्ट सर्जन्स ऑफ इंडिया (ए.बी.एस.आई) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सीएमई कार्यशाला में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के चिकित्सकों ने ब्रेस्ट सर्जरी और ब्रेस्ट केंसर की जांच हेतु की जाने वाली बायोप्सी प्रक्रिया की नयी तकनीकों पर व्यापक मंथन किया। ’ब्रेस्ट कैंसर में सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी (एस.एल.एन.बी) विषय पर हुई इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक मीनू सिंह ने कैंसर संबंधी इलाज की प्रगति में चिकित्सा शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला से सर्जन चिकित्सकों को उन्नत कौशलता हासिल करने का अवसर प्राप्त होगा और हमारे शल्य चिकित्सक बे्रस्ट केंसर के जांच परिणामों को और अधिक सटीकता से प्राप्त कर सकेंगे।

डीन एकेडमिक प्रो0 जया चतुर्वेदी ने ब्रेस्ट कैंसर के उपचार और जांच की सटीकता पर कार्यशाला के आयोजन के लिए संस्थान के सर्जरी विभाग की सराहना की और कहा कि विभाग की इस पहल से अन्य चिकित्सक भी लाभान्वित होंगे। चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर सत्या श्री बलिजा ने देश में ब्रेस्ट कैंसर की बढ़ते मामलों और ब्रेस्ट कैंसर के प्रारंभिक निदान और प्रबंधन के महत्व पर जोर दिया। कहा कि बेहतर परिणामों के लिए हमें कैंसर के लक्षणों को प्रारम्भिक चरण में ही चिन्हित करने की आवश्यकता है।

सर्जरी विभाग के हेड प्रो0 सोमप्रकाश बासु ने बे्रस्ट केंसर की जांच तकनीकों के प्रशिक्षण हेतु एम्स ऋषिकेश को नोडल प्रशिक्षण केन्द्र बनाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला रोगी-केंद्रित कैंसर देखभाल प्रदान करने हेतु स्वास्थ्य पेशेवरों की क्षमता को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण पहल है।

कार्यशाला के दौरान बताया गया कि सेंटिनल लिम्फ नोड बायोप्सी प्रारंभिक ब्रेस्ट कैंसर के प्रबंधन में एक प्रमुख प्रक्रिया के रूप में उभरी है, जो पारंपरिक एक्सिलरी लिम्फ नोड विच्छेदन की तुलना में रोगी की बीमारी को कम करते हुए कैंसर स्टेजिंग में बेहतर सटीकता प्रदान करती है। कार्यशाला के अलग-अलग सत्रों में एस.एल.एन.बी. तकनीक में लाइव प्रदर्शन और प्रशिक्षण, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रेस्ट कैंसर विशेषज्ञों के व्याख्यान, केस-आधारित चर्चा और इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र तथा दिशा निर्देश और नैदानिक अभ्यास पर नवीनतम अपडेट आदि विषयों पर व्यापक चर्चा की गयी। प्रतिभागियों ने अत्याधुनिक तकनीकों और वास्तविक समय के ऑपरेटिंग रूम प्रदर्शनों में प्रशिक्षण से लाभ उठाया।

कार्यशाला को ए.बी.एस.आई की अध्यक्ष प्रोफेसर नवनीत कौर, कार्यशाला के संयोजक और एम्स ऋषिकेश के ब्रेस्ट यूनिट के प्रभारी डॉ. फरहानुल हुदा सहित कई अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भी संबोधित किया। इस दौरान एम्स दिल्ली के सर्जरी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ. अनुराग श्रीवास्तव, एम्स दिल्ली के ही पूर्व प्रोफेसर डाॅ0 वी. सीनू, एसजीपीजीआई लखनऊ के डाॅ0 गौरव अग्रवाल, सीएमसी वेल्लोर के डाॅ0 एमजे पाॅल, केजीएमयू लखनऊ के डाॅ0 पूजा रमाकांत, एम्स दिल्ली के डाॅ0 बृजेश सिंह और डाॅ0 अंजुम सैयद सहित एम्स ऋषिकेश की प्रो0 शालिनी राव, डॉ. नीलोत्पल चौधरी, डॉ. वंदना ढींगरा, डॉ. अमित सेहरावत, डॉ. दीपा जोसेफ सहित सर्जरी विभाग के एसआर डाॅ0 अमूल्य रेड्डी और डाॅ0 निर्मलराज व कई अन्य मौजूद रहे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *