जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने ली गूगल मीट के माध्यम से गोवंश में हो रही लम्पी त्वचा रोग के संबंध में बैठक
1 min readटिहरी/दिनांक 14 अक्टूबर, 2022 जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने आज देर सांय गूगल मीट के माध्यम से गोवंश में हो रही लम्पी त्वचा रोग के संबंध में बैठक ली। लम्पी त्वचा रोग के रोकथाम, गाय- भैंसों के अंतराष्ट्रीय सीमाओं, अंतरराज्य/ एवं अंतर्जनपदीय परिवहन,आवागमन, प्रदर्शनी एवं पशुओं के एकत्रीकरण पर रोक लगाए जाने के साथ ही रिंग वैक्सीनेशन तथा स्वस्थ रोगमुक्त
पशुओ हेतु गोट बॉक्स मास वैक्सीनेशन अभियान संचालित किए जाने के संबंध में प्राथमिकता से कार्रवाई किए जाने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला पंचायत विभाग, पशुपालन विभाग एवं समस्त नगर निकायों के अधिकारी उपस्थित रहे।