खेल महाकुंभ 2022 का समापन
1 min read![](https://www.dailyabhitaksamachar.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221015-WA0026-1024x768.jpg)
![](https://www.dailyabhitaksamachar.com/wp-content/plugins/image-slider-widget/inc/images/ajax-loader.gif)
•न्याय पंचायत नारायण बगड़ स्तर पर हुआ खेल महाकुंभ का आयोजन
• प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये।
नारायण बगड़ ( चमोली) 15अक्टूबर। खेल महाकुंभ 2022 -23 न्याय पंचायत नारायण बगड़ में 14 अक्टूबर को समापन हो गया जिसमें आयु वर्ग 14 से 17 वर्ष तक के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया न्याय पंचायत नारायण बगड़ के खेल प्रभारी और विकासखंड क्रीड़ा समन्वयक मोहन गौड़ ने बताया कि न्याय पंचायत नारायणगड मैं आयु वर्ग 14 और 17 बालक एवं बालिकाओं मैं 198 बालक और 123 बालिकाओं सहित कुल 341 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न गांव से आए बालक और बालिकाओं ने बड़े जोशो खरोश के साथ प्रतियोगिता में शिरकत की।
प्रतियोगिता का समापन राजकीय इंटर कॉलेज नारायण बगड़ के क्रीड़ा प्रांगण में संयोजक प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह नेगी के द्वारा खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र बांटकर किया गया नेगी ने खेलों के महत्व और अनुशासन बनाए रखने की बात कही आज की दिवस के खेलो के परिणाम इस तरह से रहे कबड्डी अंडर 17 बालक वर्ग में विजेता नारायण बगड़ रहा उपविजेता हंसकोटी रहा , बालिका वर्ग में विजेता नारायण बगड़ उपविजेता उत्तरांचल विद्या निकेतन नारायण बगड़ रहा।
भाला फेंक प्रतियोगिता आयु वर्ग 17 में अर्जुन सिंह नारायण बगड़ ने 46.64 मीटर भाला फेंक कर प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर गंभीर सिंह ग्राम सिलोरी रहे भाला फेंक में करीना नारायण बगड़ प्रथम रही।
समापन समारोह में नारायण बगड़ न्याय पंचायत क्रीड़ा प्रभारी/ शारीरिक शिक्षक मोहन गौड़ सहित ,अमिता असवाल,अंशुबिष्ट,इंदु,वीरेंद्र रोतेला,प्रमोद बुटोला, बीना शाह,ब्लॉक कमांडर रामानंद सागर युवा कल्याण आदि मौजूद रहे ।