राजकीय पॉलिटेक्निक बछेलीखाल (टिहरी गढ़वाल) – फार्मेसी विभाग में गेस्ट लेक्चर का आयोजन
1 min read
टिहरी गढ़वाल दिनांक 26 अगस्त 2025 को राजकीय पॉलिटेक्निक बछेलीखाल के फार्मेसी विभाग में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता विनोद नौटियाल, असिस्टेंट प्रोफेसर (फार्माकोग्नोसी), गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार रहे। उन्होंने Classification, Quality Control एवं Crude Drugs पर विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
साथ ही डॉ. पियूष सिंघल, असिस्टेंट प्रोफेसर (Community Pharmacy Management) ने विद्यार्थियों को सामुदायिक औषधि प्रबंधन पर व्याख्यान देते हुए रोगी परामर्श, औषधि भंडारण व जन स्वास्थ्य जागरूकता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती नर्मदा सिंह, डॉ. शुभा पोखरिया सहित संकाय सदस्य आदेश कुमार, राज आर्य, विक्रम सिंह, आर.एस. जगवाण, अर्पित शर्मा, अविनाश पंवार, नरेश सिंह एवं समस्त संस्था स्टाफ उपस्थित रहे।