साइबर सुरक्षा पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित
1 min read
टिहरी गढ़वाल। 01 सितम्बर 2025 को राजकीय पॉलिटेक्निक, बछेलीखाल (टिहरी गढ़वाल) में कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल एवं फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राओं हेतु साइबर सुरक्षा पर दो दिवसीय कार्यशाला (Workshop) का शुभारंभ हुआ।
यह कार्यशाला एनआईआईटी फाउंडेशन एवं सिस्को सीएसआर के तत्वावधान में “साइबर सुरक्षा प्लस” पहल के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में विशेषज्ञ राघव कुमार ने साइबर एवं साइबर सुरक्षा, मेकिंग इंडिया साइबर सिक्योर, पावर टू एम्पावर तथा साइबर वर्कफोर्स डेवलपमेंट जैसे विषयों पर छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी।
बताया कि डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा की आवश्यकता, सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार/उपयोग, साइबर अपराधों से बचाव तथा साइबर क्षेत्र में रोजगार के अवसरों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर संस्था प्रधानाचार्या श्रीमती नर्मदा सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. शुभा पोखरिया, आदेश कुमार, राज कुमार आर्य एवं समस्त विभागों के शिक्षकगण एवं समस्त छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।