October 14, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

सफाई मानकों का उल्लंघन करने पर, नगर आयुक्त की सख्ती चालानी कार्रवाई

1 min read

देहरादून शहर में स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में डोर टू डोर कूड़ा उठान, जीवीपी (Garbage Vulnerable Points) समय से साफ न होने तथा सड़कों के किनारे कूड़ा जमा होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी।

“सुबह-सुबह नगर आयुक्त के ओचक निरीक्षण से स्वास्थ्य अनुभाग के अधिकारियों में मचा हड़कंप”।
जिनका संज्ञान लेते हुए आज सुबह- सुबह नगर आयुक्त ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा राजा रोड, टैगोर विला, अंसारी मार्ग, आईएमए चकराता रोड का भ्रमण किया गया। राजा रोड पर निरीक्षण के समय तीन व्यापारी सड़क पर कूड़ा फेंकते हुए पाए गए, जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित के विरुद्ध ₹5000, ₹2000 एवं ₹500 का दंड/चालान करने हेतु सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए।

इसके उपरांत, कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के समय पर खाली न होने की शिकायतों के दृष्टिगत नगर आयुक्त ने कारगी स्थित मशीनीकृत ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ट्रांसफर स्टेशन का संचालन पूर्ण दक्षता एवं व्यवस्थित ढंग से किया जाए ताकि किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।“सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकने वालों को हिदायत”नगर आयुक्त ने सभी सीएसआई/ एसआई को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों की सभी मार्केटप्लेस में जिंगल के माध्यम से यह प्रचार किए जाए कि कोई भी व्यक्ति या प्रतिष्ठान स्वामी सड़क पर गंदगी फैलाते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर चालानी कार्रवाई की जाएगी, साथ ही नागरिकों से यह अपील की गई कि वे अपने घर, दुकान एवं प्रतिष्ठानों का कूड़ा सीधे नगर निगम की डोर-टू-डोर कलेक्शन गाड़ियों में ही डालें और शहर की स्वच्छता व्यवस्था में सहयोग करें।

नगर निगम देहरादून आमजन से पुनः यह निवेदन करता है कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने हेतु निगम की गाड़ियों का ही उपयोग करें, खुले में कूड़ा न डालें और स्वच्छ देहरादून बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *