ऋषिकेश में शहीद स्मारक बनाए जाने को लेकर मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन को पत्र
ऋषिकेश।राज्य आंदोलनकारी द्वारा मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री ,उत्तराखंड शासन को एक पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें ऋषिकेश में शहीद स्मारक बनाए जाने की मांग की गई है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान अनेक आंदोलनकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी। उनके बलिदान को चिरस्थायी बनाने तथा नई पीढ़ी को प्रेरणा देने के उद्देश्य से ऋषिकेश में एक भव्य शहीद स्मारक का निर्माण आवश्यक है।
राज्य आंदोलनकारी ने आग्रह किया है कि शासन स्तर पर इस संबंध में शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही करते हुए आवश्यक आदेश निर्गत किए जाएँ, ताकि शहीदों की स्मृति को संरक्षित रखा जा सके।पत्र देने में निवेदक राजेश शर्मा अध्यक्ष उत्तराखंड आंदोलनकारी संयुक्त परिषद,चिंतन सकलानी सुरेश कुमार, रामपाल नवनीत गोसाई ,बिजेंद्र सिंह, चंद्रकांता आदि मौजूद रहे।