September 16, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र द्वारा वित्तीय प्रबंधन के संबंध में वयस्कों के लिए शिक्षा कार्यशाला आयोजित

1 min read

ऋषिकेश।पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून में 13 सितंबर को राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र द्वारा वित्तीय प्रबंधन के संबंध में वयस्कों के लिए शिक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बोलते हुए अवकाश प्राप्त डी जी एम भारतीय स्टेट बैंक के संजय कुमार मैं बताया कि किसी भी कंडीशन में सबसे पहले अपना ओटीपी तथा पिन कोड किसी से भी शेयर ना करें वित्तीय लेनदेन के लिए 24 x7 ऑनलाइन सेवा का प्रयोग किया जा सकता है।

इसके लिए सबसे सुरक्षित है कि हम अपना ओटीपी और पिन कोड सुरक्षित रखें उसको किसी भी प्रकार से शेयर ना करें तथा समय-समय पर अपना बदलते रहे।संजय कुमार ने बैंकिंग की अनेक ऑन योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाति की मूलभूत संकल्पनाएं बैंकिंग, डिजिटल सेवा, भुगतान, बीमा निवेश, सेवानिवृत्ति एवं निवृत्ती वेतन धोखाधड़ी, साइबर क्राइम आदि के विषय में विस्तृत रूप से समझाया।

अपने संबोधन में बोलते हुए मिस्टर चार्ल्स ने कहा कि बैंकिंग से संबंधित जानकारी आज की जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं में आती है यदि हम उसे अनभिज्ञ हैं तो हम कहीं पर भी धोखा खा सकते हैं।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए विद्यालय के सम्मानित प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि वित्तीय व्यवस्था का संपूर्ण प्रबंधन किस प्रकार से किया जाना है तथा उसकी आज की दौड़ भाग वाली जिंदगी में कैसे व्यवस्थित किया जाना है इसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए विकास के दौर में सभी सतर्क रहेंगे तभी अपने पैसे का सदुपयोग कर सकेंगे तथा हेरा फेरी धोखाधड़ी से बच सकेंगे ।

इस अवसर पर आशीष चार्ल्स , विद्यालय के सुरेश बलोदी, नरेंद्र सिंह रावत, विजयपाल सिंह, दिवाकर नैथानी, हरेंद्र राणा, सुशील रावत, सुशील सैनी, श्रीमती रेखा पवार, श्रीमती रेखा बिष्ट, श्रीमती मोनिका रौतेला, श्रीमती सरोज लोचन, श्रीमती शीला राणा, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, राजेश नेगी, कमलेश्वर प्रसाद नौटियाल, बलबीर सिंह रावत सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे