श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में गांधी-शास्त्री जयंती मनाई गई
1 min read
ऋषिकेश, 2 अक्टूबर।श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं पुष्पांजलि अर्पण से हुई।
प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर भारत को आजादी दिलाई, वहीं लाल बहादुर शास्त्री ने “जय जवान, जय किसान” का नारा देकर देश की सैन्य शक्ति और अन्न उत्पादन को मजबूती प्रदान की।
इस अवसर पर बालिकाओं ने राम धुन “रघुपति राघव राजा राम” एवं देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। विद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
वरिष्ठ प्रवक्ता एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी ने अपना संपूर्ण जीवन भारत की स्वतंत्रता, उन्नति और तरक्की के लिए समर्पित कर दिया, जिनसे हमें सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, शिव प्रसाद बहुगुणा, जयकृत सिंह रावत, भगवती जोशी, सुनील दत्त थपलियाल, संजीव चौधरी, संजीव कुमार, रंजन अंथवाल, विकास नेगी, नीलम जोशी, पूजा, ज्योतिर्मय शर्मा, नितिन जोशी, हरि सिंह, प्रवीण रावत, विवेक शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।