एम्स ऋषिकेश में ट्रॉमा रथ के साथ विश्व आघात सप्ताह का शुभारंभ
1 min read
ऋषिकेश, 11 अक्टूबर 2025 विश्व आघात सप्ताह (11 से 17 अक्टूबर) के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एम्स की निदेशक प्रो. (डॉ.) मीनू सिंह ने ट्रॉमा सेंटर के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कमर आजम एवं डॉ. मधुर उनियाल के संचालन में “ट्रॉमा रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ट्रॉमा रथ अभियान के अंतर्गत एम्स की विशेषज्ञ टीम प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों, कॉलेजों, अस्पतालों एवं अन्य संस्थानों में पहुंचकर लोगों को सड़क दुर्घटनाओं और आपात स्थितियों में त्वरित ट्रॉमा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार तथा जीवनरक्षा के उपायों की जानकारी देगी।
एम्स निदेशक डॉ. मीनू सिंह ने बताया कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण यहां आए दिन आपदाएं और सड़क दुर्घटनाएं घटित होती हैं, ऐसे में आमजन को आघात प्रबंधन का प्रशिक्षण देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विश्व आघात सप्ताह के माध्यम से लोगों को यह सिखाया जाएगा कि ट्रॉमा की स्थिति में कौन-से प्राथमिक कदम तुरंत उठाने चाहिए ताकि समय रहते किसी की जान बचाई जा सके।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में आघात प्रबंधन के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर को कम करना है।
इस अवसर पर एम्स की संकायाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. (डॉ.) बी. सत्या श्री, ट्रॉमा सर्जरी एवं क्रिटिकल केयर विभाग के फैकल्टी सदस्य डॉ. नीरज कुमार, डॉ. रूबी कटारिया, रिसर्च कंसल्टेंट डॉ. शांतम पोखरियाल, डॉ. आदित्य चौधरी, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी अखिलेश उनियाल, दीपिका कांडपाल, दिनेश लुहार, गौरव शर्मा, जितेंद्र वर्मा, नर्सिंग ऑफिसर शशिकांत, वनेपाल, मेघा भट्ट, अनामिका, शीला, सहित सुरक्षा एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।