October 11, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

विश्व आघात सप्ताह के अंतर्गत एम्स ऋषिकेश ट्रॉमा टीम ने रेड फोर्ट स्कूल में दिया जीवनरक्षक प्रशिक्षण

1 min read

*साथ ही शोध कार्यप्रणाली पर आयोजित कार्यशाला में ट्रॉमा हेल्थकेयर वर्कर्स को दी उपयोगी जानकारी

ऋषिकेश, 11 अक्टूबर 2025 — विश्व ट्रॉमा सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के ट्रॉमा सर्जरी एवं क्रिटिकल केयर विभाग द्वारा आज लेवल-3 ट्रॉमा सेंटर के सेमिनार हॉल में शोध कार्यप्रणाली (Research Methodology) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

टीम ने प्रतिभागियों को स्पाइन स्टैबिलाइजेशन, सर्वाइकल कॉलर लगाना, लॉग रोलिंग, स्पाइन बोर्ड एप्लीकेशन एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) जैसी जीवनरक्षक तकनीकों का प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों और शिक्षकों को हैंड्स-ऑन प्रैक्टिस कराकर व्यावहारिक अनुभव भी दिया गया।

प्रशिक्षण उपरांत विद्यालय के चेयरमैन एवं प्रधानाचार्या ने एम्स की ट्रॉमा टीम के इस अभियान की सराहना की तथा टीम को आगे भी जनजागरूकता मिशन जारी रखने हेतु ट्रॉमा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर ट्रॉमा टीम से डॉ. शांतम पोखरियाल, डॉ. आदित्य चौधरी, असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिटेंडेंट अमर मोसलपुरिया, सचिन द्विवेदी, दीपिका कांडपाल, मेघा भट्ट, अनामिका, शीला, राखी, ऊषा, वनेपाल, तरन्नुम, अल्का, आरती, निशा, अखिलेश उनियाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

इस सत्र का संचालन डॉ. अभिषेक कुमार, सहायक प्रोफेसर, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, उदयपुर द्वारा विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कमर आजम एवं डॉ. मधुर उनियाल के मार्गदर्शन में किया गया।उन्होंने अध्ययन डिज़ाइन, डेटा व्याख्या तथा वैज्ञानिक लेखन में नैतिक पहलुओं जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कार्यशाला का उद्देश्य ट्रॉमा हेल्थकेयर वर्कर्स की शोध क्षमता को सशक्त बनाना तथा उन्हें अनुसंधान आधारित नैदानिक अभ्यास अपनाने के लिए प्रेरित करना था, जिससे रोगियों की देखभाल की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके।

आयोजन में योगदान देने वाली ऑर्गनाइजिंग टीम में ट्रॉमा फैकल्टी डॉ. भास्कर सरकार, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. रूबी कटारिया, डॉ. मान सिंह, रिसर्च कंसल्टेंट डॉ. शांतम पोखरियाल, डॉ. आदित्य, अखिलेश उनियाल, शशिकांत, दीपिका कांडपाल, वनेपाल तथा मेघा भट्ट शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *