October 12, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

शतरंज प्रतियोगिता में एनजीए बना ओवरऑल चैंपियन

1 min read

*24 विद्यालयों के 125 खिलाड़ियों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग

ऋषिकेश।दिनांक : 12 अक्टूबर 2025 निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (NGA), खैरी कलां, ऋषिकेश में 11 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय शतरंज दिवस के उपलक्ष्य में अंतर-विद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नगर के 24 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 125 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्य संत बाबा जोध सिंह जी महाराज के आशीर्वचनों तथा मुख्य अतिथि डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल (विधायक, ऋषिकेश विधानसभा एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड सरकार) के करकमलों द्वारा दीपप्रज्वलन से हुआ। आरंभ गायत्री मंत्र एवं शबद कीर्तन से किया गया।
स्वागत उद्बोधन हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृत पाल डंग ने प्रस्तुत किया।

अपने प्रेरक संबोधन में डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने विद्यार्थियों को जीवन में एकाग्रता, धैर्य और रणनीतिक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय को 5 स्मार्ट क्लास बोर्ड पैनल, 50 सिंथेटिक चैस मैट्स एवं 50 डिजिटल चैस क्लॉक देने की घोषणा की।

प्रतियोगिता प्रभारी दिनेश पैन्यूली (खेल शिक्षक, एनजीए) ने बताया कि प्रतियोगिता अंडर-13 और अंडर-18 वर्गों में आयोजित हुई, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट रणनीति, अनुशासन और एकाग्रता का परिचय दिया। प्रतियोगिता सात चरणों में सम्पन्न हुई।

परिणाम इस प्रकार हैं —

अंडर–13 वर्ग:

प्रथम – सांशी (एवरग्रीन स्कूल)

द्वितीय – अंशुमन जोशी (डी.एस.बी.)

तृतीय – प्रतीक रावत (स्वामी ओंकारानंद मॉन्टेसरी स्कूल)

अंडर–18 वर्ग:

प्रथम – सूर्यांश रावत (एन.डी.एस.)

द्वितीय – सक्षम भट्ट (एन.डी.एस.)

तृतीय – अनिकेत रावत (एन.जी.ए.)

ओवरऑल चैंपियनशिप:

प्रथम – निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (NGA)

द्वितीय – एन.डी.एस.

तृतीय – फुटहिल्स अकैडमी

प्रतियोगिता के समापन सत्र में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “शतरंज जैसे खेल विद्यार्थियों में बौद्धिक क्षमता, धैर्य और निर्णय लेने की कला को निखारते हैं।”विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।

प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा ने सभी अतिथियों, निर्णायकों एवं विजेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं। उन्होंने खेल विभाग, प्रशासनिक टीम एवं शिक्षकगणों की सराहना की।

इस अवसर पर उत्तराखंड की सर्वश्रेष्ठ रेटेड महिला शतरंज खिलाड़ी सिराली पटनायक एवं आईएफएस सुशांत पटनायक का शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।

मंच संचालन श्रीमती अंजना रथी के नेतृत्व में विद्यालय कप्तान बलिहार सिंह एवं अनुष्का उनियाल ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इस अवसर पर स्कूल समन्वयक सोहन सिंह कैन्तूरा, प्रशासनिक अधिकारी विनोद बिजल्वाण, खेल शिक्षिका पूनम चौहान, अभिषेक रंगड़, सरबजीत कौर, पूर्व प्रधान खैरी कलां श्री चंद्र मोहन पोखरियाल,प्रधानाचार्या एन.डी.एस. श्रीमती ललिता कृष्णस्वामी, फुटहिल्स डॉ. अनीता रतूड़ी, रीडिंग रेनबो श्रीमती लक्ष्मी पोखरियाल,
श्रीमती स्वाति पांडे (साईं बाबा इंटरनेशनल), डॉ. तनुजा पोखरियाल (दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल), डॉ. शिव सहगल (डीएसबी),
डॉ. अजय शर्मा (एन.ई.आई. जनरल मैनेजर), संजीव चौहान, हरमनप्रीत सिंह, दिनेश शर्मा, गुरजिंदर सिंह, विपिन सिरोही,बॉबी, सुनील दत्त पांडे, दीपमाला कोठियाल,प्रदीप कुमार, अमित राणा, स्मिता गर्ग, ज्योति वर्मा, विनीत चौधरी, ज्योति गैरोला, निशा, पूजा व्यास, पायल कोहली, शमशेर सिंह, राकेश सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *