त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस व व्यापार मंडल की समन्वय बैठक सम्पन्न

ऋषिकेश।आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत नगर की बाजार एवं ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से आज होटल पैराडाइज, ऋषिकेश में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में ऋषिकेश की नवनियुक्त क्षेत्राधिकारी डॉ. पूर्णिमा गर्ग, नवनियुक्त कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट तथा पुलिस विभाग की टीम उपस्थित रही।
बैठक में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों एवं नगर के सम्मानित वरिष्ठ व्यापारियों ने भाग लिया। उपस्थित व्यापारियों ने बाजार व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा से जुड़ी अपनी समस्याएं साझा कीं।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल,प्रतीक कालिया महामंत्री ने बताया कि क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाल महोदय ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक संवाद करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी त्योहारों के दौरान पुलिस बल व व्यापारी वर्ग मिलकर समन्वित रूप से कार्य करेंगे, ताकि ऋषिकेश की जनता को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं सुविधाजनक खरीदारी वातावरण प्राप्त हो सके।