श्री पूर्णानंद पब्लिक स्कूल एवं परिवहन विभाग में एम्स ऋषिकेश ट्रॉमा टीम और नर्सिंग विभाग द्वारा जीवनरक्षक प्रशिक्षण
1 min read
ऋषिकेश, 13 अक्टूबर 2025।विश्व आघात सप्ताह 2025 के अंतर्गत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स ऋषिकेश) के ट्रॉमा सर्जरी एवं क्रिटिकल केयर विभाग तथा नर्सिंग विभाग द्वारा जनजागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला लगातार जारी है।
इसी क्रम में सोमवार को तीन महत्वपूर्ण प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए — एम्स परिसर में ATLS/ATCN प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ, श्री पूर्णानंद पब्लिक स्कूल में जीवनरक्षक प्रशिक्षण तथा परिवहन विभाग ऋषिकेश में ड्राइवरों के लिए प्रथम प्रत्युत्तर (First Responder) प्रशिक्षण।
एम्स ऋषिकेश में ATLS/ATCN प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
प्रातः 7:00 बजे एम्स ऋषिकेश में एटीएलएस / एटीसीएन (ATLS/ATCN) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।इस कोर्स में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों से प्रशिक्षक एवं प्रतिभागी शामिल हुए।
कार्यक्रम के कोर्स डायरेक्टर डॉ. मधुर उनियाल, एटीसीएन कोर्स डायरेक्टर चंदूराज बी, तथा कोर्स कोऑर्डिनेटर सुश्री मेघा भट्ट (नर्सिंग ऑफिसर) एवं आदित्य (MRC) रहे।
पूर्णानंद पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश में जीवनरक्षक प्रशिक्षण
प्रातः 8:00 बजे ट्रॉमा टीम एवं नर्सिंग विभाग की टीम ने श्री पूर्णानंद पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश में छात्रों एवं शिक्षकों को आपातकालीन ट्रॉमा प्रबंधन का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।
टीम ने स्पाइन स्टैबिलाइजेशन, सर्वाइकल कॉलर का उपयोग, लॉग रोलिंग, स्पाइन बोर्ड एप्लीकेशन और बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) जैसी तकनीकों का प्रदर्शन किया।
स्कूल के चेयरमैन एवं प्रधानाचार्या ने ट्रॉमा टीम के जनहित कार्य की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया और ट्रॉमा रथ को हरी झंडी दिखाकर अभियान को आगे बढ़ाया।
इस अवसर पर टीम के सदस्य डॉ. शांतम, सुश्री दीपिका कांडपाल, शशिकांत, सुश्री शीला, सुश्री ऊषा, वनेपाल, मोहम्मद आसिफ,सुश्री तरन्नुम, सुश्री अल्का, सुश्री आरती एवं सुश्री निशा उपस्थित रहे।
परिवहन विभाग ऋषिकेश में ड्राइवरों हेतु “फर्स्ट रिस्पॉन्डर” प्रशिक्षण
दोपहर 2:00 बजे एम्स ऋषिकेश की ट्रॉमा टीम एवं नर्सिंग विभाग ने उत्तराखंड परिवहन विभाग, ऋषिकेश के सहयोग से लगभग 50–60 ड्राइवरों को प्रथम प्रत्युत्तर प्रशिक्षण (First Responder Training) दिया।
प्रशिक्षण में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान प्राथमिक बचाव कार्य, स्वयं की सुरक्षा के उपाय और “गुड सेमेरिटन लॉ (Good Samaritan Law)” की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में परिवहन विभाग से श्रीमती रश्मि पंत एवं उनकी टीम उपस्थित रही।
एम्स ऋषिकेश की ओर से डॉ. शांतम पोखरियाल, डॉ. आदित्य, अखिलेश उनियाल, शशिकांत, दीपिका कांडपाल, वनेपाल और अन्य स्टाफ सदस्यों ने प्रशिक्षण दिया।प्रशिक्षण के बाद परिवहन विभाग द्वारा ट्रॉमा रथ को हरी झंडी दिखाकर आगे के अभियानों हेतु रवाना किया गया।
नर्सिंग विभाग द्वारा ट्रॉमा क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन
विश्व आघात सप्ताह के अवसर पर नर्सिंग विभाग द्वारा ट्रॉमा जागरूकता क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें ट्रॉमा प्रबंधन एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए। कुल 8 टीमों ने भाग लिया।
🏆 प्रथम स्थान: सुश्री तरन्नुम (सीनियर नर्सिंग ऑफिसर) एवं सुश्री अल्का (नर्सिंग ऑफिसर)
🥈 द्वितीय स्थान: सुश्री लवली एवं सुश्री अनीशा (नर्सिंग ऑफिसर)
🥉 तृतीय स्थान: सुश्री चम्पा लाल एवं सुश्री नेहा (नर्सिंग ऑफिसर)
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य नर्सिंग अधीक्षक डॉ. अनीता रानी कंसल एवं उप नर्सिंग अधीक्षक जीनो जैकब उपस्थित रहीं।निर्णायक मंडल में सहायक नर्सिंग अधीक्षक प्रकाश चंद मीणा और अमर मोसलपुरिया शामिल रहे।
आयोजन टीम (नर्सिंग विभाग):सीनियर नर्सिंग ऑफिसर — एल्विन, अरुण, दिनेश वरुण, आशीष, मनोज कुमार बैरवा,नर्सिंग ऑफिसर — सुश्री ऊषा