“आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान के अंतर्गत वित्तीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन
1 min read
हरिद्वार, 16 अक्टूबर 2025 वित्तीय सेवा विभाग (DFS), भारत सरकार के निर्देशानुसार “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान के अंतर्गत आज होटल गार्डन व्यू, हरिद्वार में वित्तीय क्षेत्र में अनक्लेम्ड एसेट्स के सुगम एवं त्वरित निपटान से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने की तथा उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी दीक्षित ने उपस्थित बैंक अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकों में पड़ी निष्क्रिय या अप्रयुक्त जमा राशि को उपयोग में लाने तथा जमाकर्ताओं में वित्तीय जागरूकता बढ़ाने की दिशा में सक्रिय प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि आगामी बैंकर्स बैठकों में इस विषय पर विशेष समीक्षा की जाएगी।
कार्यक्रम में PNB, SBI सहित जिले के सभी प्रमुख बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी, ग्राहकगण तथा RBI, LIC, GIC, SEBI, म्युचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
LDM हरिद्वार दिनेश गुप्ता ने जानकारी दी कि हरिद्वार, उत्तराखंड का पहला जिला है जिसने यह शिविर आयोजित किया। उन्होंने बताया कि जिले के ग्राहकों की लगभग ₹76.31 करोड़ राशि बैंकों में अनक्लेम्ड है, जिसे ग्राहकों को लौटाने हेतु यह पहल की गई है।आज आयोजित शिविर में विभिन्न बैंकों द्वारा 132 ग्राहकों को कुल ₹1.73 करोड़ की अनक्लेम्ड डिपॉजिट राशि वापस की गई।
ग्राहकों को RBI के UDGAM पोर्टल (udgam.rbi.org.in) के माध्यम से निष्क्रिय खातों की जानकारी प्राप्त करने और दावा प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, PNB के आंचल प्रमुख एवं महाप्रबंधक अनुपम, SBI के महाप्रबंधक दीपेश राज, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष हरिहर पटनायक, RBI, NABARD, GIC, LIC, SEBI, म्युचुअल फंड्स समेत विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों के उच्च अधिकारीगण तथा लगभग 200 ग्राहक उपस्थित रहे।अंत में, LDM श्री दिनेश गुप्ता ने सभी सहभागी संस्थानों, अधिकारियों एवं ग्राहकों का आभार व्यक्त किया।