Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित

1 min read

टिहरी गढ़वाल/दिनांक 19 नवम्बर, 2022
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आज रा.इ.का. डांगी, ग्राम पंचायत क्वीडांग, विकासखण्ड भिलंगना में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 65 शिकायतें/मांगे दर्ज की गई।जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों के निस्तारण हेतु समय निर्धारित कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से कार्यवाही करने तथा कृत कार्यवाही से संबंधितों को भी अवगत कराने के निर्देश दिए गए। बहुउद्देशीय शिविर का जिलाधिकारी एवं ब्लॉक प्रमुख वासुमति घणाता द्वारा दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने रा.इ.का. डांगी में कक्षा 11 एवं 12 (विज्ञान वर्ग) के छात्र-छात्राओं से वार्तालाप कर उनके विषयों से संबंधित प्रश्नोत्तरी की गई तथा बच्चों को अधिक मेहनत करने को कहा। जिलाधिकारी ने बच्चों को ‘‘मिशन शतक‘‘ के तहत आयोजित वस्तुनिष्ठ परीक्षा हेतु तैयारी करने को कहा।

कहा कि मिशन शतक के तहत 100 उत्कृष्ठ छात्रों का चयन किया जायेगा तथा अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी। वहीं प्रधानाचार्य को भौतिक विज्ञान एवं जीव विज्ञान की अतिरिक्त कक्षा चलाने, कम्प्यूटर की साफ-सफाई रखने तथा कम्प्यूटर कक्ष में सभी कम्प्यूटरर्स को संचालित करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए जानकारी प्राप्त की।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 98 लोगों का पंजीकरण कर स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई एवं 46 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। 26 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया तथा 17 दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा 02 आयुष्मान कार्ड बनाये गये।

समाज कल्याण विभाग द्वारा 02 नये पेंशन के आवेदन पत्र प्राप्त किये गये तथा 15 पेंशरन आवेदन पत्र वितरित किये गये। पशुपालन विभाग द्वारा 32 पशुओं हेतु दवा दी गई तथा 20 पशुओं हेतु दवापान, दवास्नान के तहत दवा वितरित की गई। राजस्व विभाग द्वारा 01 आय प्रमाण पत्र जारी किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा 16 लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल दी गई।

कृषि विभाग द्वारा 05 लोगों को सब्सिडी पर बीज वितरित तथा 22 लोगों के केसीसी आवेदन प्राप्त किये गये। पर्यटन विभाग द्वारा होमस्टे के 03 आवेदन प्राप्त किये गये। इस मौके पर कृषि, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, समाज कल्याण, राजस्व, पशुपालन, उद्योग आदि विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी।

शिविर में प्रधान ग्राम पंचायत मुयालगांव बुद्धी देवी ने कृषि भूमि में घेरबाड करने, क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों को बदलने, गौरिया-मजियाड़ी मोटर मार्ग के निर्माण के अन्तर्गत मुआवजा न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने क्रमशः डीएचओ, सीएओ, अधिशासी अभियन्ता विद्युत को आवश्यक करने तथा अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई को अब तक की गयी कार्यवाही की लिखित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

प्रधानाचार्य राईका घण्डियालधार द्वारा विद्यालय के जीर्ण-शीर्ण शौचालय के चलते नये शौचालय बनाने की मांग की गयी, जिस पर अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग घनसाली को एक सप्ताह के अन्दर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

अध्यक्ष अभिभावक संघ रा.उ.मा.वि. धौलधार रतन सिंह द्वारा जीर्ण शीर्ण विद्यालय भवन की मरम्मत करने की मांग पर अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग घनसाली व मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल को मौके पर जाकर निरीक्षण कर आंगणन तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। प्रेम लाल नौटियाल ने खतवाड नामे के जर्जर विद्युत पोल बदलने की मांग की, जिस पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत को तीन दिन के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

प्रधान सुनार गांव पुष्पा देवी ने चकचोड़-भुजनार मयकोट मोटरमार्ग से आवासीय भवन/शौचालय के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की
गयी, जिस पर लोनिवि को तीन दिन के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। रामेश्वरी देवी ने अपने दिव्यांग बच्चे को कृत्रिम अंग देने की मांग की।

जिस पर समाज कल्याण अधिकारी को दस दिन के भीतर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उपाध्यक्ष भाजपा बुढाकेदर मण्डल विक्रम असवाल ने घनसाली के हनुमान मन्दिर भिलगंना नदी के बायंे तट पर बाड़ से आवसीय भवनों की क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार को अभी तक ठीक न करने की शिकायत की गयी, जिस पर अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को 15 दिन के अन्तर्गत आंगणन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

क्वीडांग के उम्मेद सिंह बंगारी ने सिंचाई, लघु सिंचाई, उद्यान, कृषि, स्वास्थ्य, वन विभाग से संबंधित क्षेत्रीय समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समयान्तर्गत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम ठेला की चमन देवी के द्वारा पीएम आवास की मांग पर बीडीओ भिलंगना को एक सप्ताह में जांच पात्रता/प्रतीक्षा सूची के तहत कार्यवाही कर प्रार्थी को सूचित करने के निर्देश दिये गये।

इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत मुयालगांव जयानन्द नौटियाल ने गौशाला बनाने, प्रधान ग्राम पंचायत मल्याकोट यशवन्त सिंह गुसांई ने पीएम किसान सिंचाई योजना के अन्तर्गत सिंचाई गुल निर्माण, क्षतिग्रस्त विद्युत पोलो को ठीक करने, नहर/हौज निर्माण एवं अस्थाई खण्ड लोनिवि की लम्बित पड़ी समस्याओं के निस्तारण, ग्राम प्रधान सेमल्थ सुधीर नौटियाल ने मोबाईल टावर लगाने, प्रधान मयाकोट केमर वीरपाल बिष्ट ने इन्दिरा आवास बनाये जाने आदि अन्य शिकायतें भी दर्ज की गई।

शिविर में सीडीओ मनीष कुमार, ब्लॉक प्रमुख वासुमति घणाता, सीएमओ डॉ. संजय जैन, एसडीएम घनसाली के.एन. गोस्वामी, सीईओ एल.एम. चमोला, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, डीएसओ अरूण वर्मा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुभाष, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग घनसाली मीनल गुलाटी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:+91 8920664806