ब्लॉक स्तरीय युवा कल्याण खेल महाकुम्भ क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022-23 का शुभारंभ
1 min read
यमकेश्वर।ब्लॉक स्तरीय युवा कल्याण खेल महाकुम्भ दिनांक-18 नवंबर 2022 से 20 नवंबर 2022 यमकेश्वर में आयोजित हुई।प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए यमकेश्वर की ब्लॉक प्रमुख श्रीमती आशा भट्ट द्वारा किया गया।प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया।
जिसमें अमन गंगाभोगपुर ने U14 बालक वर्ग लंबी कूद मे प्रथम स्थान, U14 बालिका वर्ग लंबी कूद में कु०प्रिया बडयून ने प्रथम स्थान, U14 बालक ऊंची कूद में शिवांशु कुमार किमसार ने प्रथम स्थान और बालिका वर्ग ऊंची कूद में छवि बडयून ने प्रथम स्थान, U17 बालक वर्ग 100मीटर दौड़ मे दीपसोम किमसार ने प्रथम स्थान,और बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में निशा मागथा ने प्रथम स्थान,और U17 बालक वर्ग 200मीटर दौड़ में नितेश पासवान ने प्रथम स्थान और बालिका वर्ग 200मीटर दौड़ में कनिका बडयून ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सभी टीम प्रभारी टीम कोच व प्रतिभागी छात्र/ छात्राअों को ओर जिन प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है उन सभी प्रतियोभागियों के लिए मुख्य अतिथि द्वारा शुभकामनाएं दी गई।