ऋषिकेश पुलिस के द्वारा रुद्रप्रयाग से भटक कर ऋषिकेश पहुंची 02 नाबालिक लड़कियों को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया
1 min readऋषिकेश।दिनांक 21 नवंबर 2022 की रात बस अड्डा ऋषिकेश के पास कोतवाली ऋषिकेश के कर्मचारी गणों को दौराने गस्त दो लड़कियां लावारिस/संदिग्ध अवस्था में घूमती हुई पाए जाने पर उनसे पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि इन लड़कियों का नाम खुशी पुत्री राजेंद्र पाल निवासी ग्राम कनाज पोस्ट मस्खण्डी जिला रुद्रप्रयाग उम्र 13 वर्ष एवं शिक्षा पुत्री देवीलाल निवासी उपरोक्त उम्र 16 वर्ष है जोकि रुद्रप्रयाग से भटक कर ऋषिकेश पहुंच गई है।
दोनों लड़कियां अपने गांव से दवाई लेने तीन-चार किलोमीटर दूर डॉक्टर के यहां निकली थी जिनके द्वारा रास्ते में एक ट्रक से लिफ्ट ली गई तथा दोनों लड़कियां ट्रक में पीछे बैठकर सो गई भटक कर ऋषिकेश पहुंच गई। दोनों नाबालिग लड़कियों को कोतवाली ऋषिकेश लाकर पुलिस संरक्षण में सकुशल रखा गया। दोनों नाबालिग लड़कियों से जानकारी कर उनके परिजनों से संपर्क कर कोतवाली ऋषिकेश उपस्थित आने को कहा गया आज दिनांक 22 नवंबर 2022 को दोनों नाबालिक लड़कियों के परिजन कोतवाली ऋषिकेश उपस्थित आए इसके पश्चात दोनों नाबालिक लड़कियों को उनके परिजनों के सुपुर्द सकुशल किया गया।
परिजनों के द्वारा बताया गया हम कल से ही दोनों लड़कियों की तलाश कर रहे थे अपनी अपनी पुत्रियों को सकुशल पाकर परिजनों के द्वारा अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया।