एमआईटी संस्थान में पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
1 min read●खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जो हमें आपस में जोड़ता है:निदेशक रवि जुयाल
●सुप्रसिद्ध एमआइटी संस्थान में दर्शकों ने उठाया क्रिकेट मैच का लुत्फ
●एमआईटी संस्थान में ऋषिकेश स्कूल परीमायर लीग का आयोजन
ऋषिकेश दिनांक 25 नवंबर 2022 को ऋषिकेश के सुप्रसिद्ध संस्थान एमआईटी ढालवाला प्रांगण में उपकार ऐजुकेशन ट्रस्ट के समन्वय से “RSPL”schools Premier League का आयोजन आईडीपीएल इंटर कॉलेज व श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के मध्य प्रारम्भ किया गया।
एमआइटी संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने बताया दोनों टीम को बधाई देते हुए बताया कि इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्देश्य है कि युवाओं के अंदर की प्रतिभाओं को बाहर लाना है।खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। जो हमें आपस में जोड़ता है।
खेल प्रतियोगिता का प्रारम्भ उत्तराखण्ड महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमति कुसुम कंडवाल के द्वारा प्रथम बाल खेल के किया गया। जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सलाह दी कि ऐसा ही टूर्नामेंट लडकियो के लिए भी किया जाए। का की एमआईटी के प्रांगण के लिए खेल कराने के लिए रवि सर का आभार व्यक्त किया।
जिसमे आयोजको ने उनका आभार व्यक्त किया।श्री भरत मन्दिर इंटर कालेज ने पहले बल्लेवाजी करके दस ओवर में 158 रन बनाये।जिसमें वल्लेबाज सुमित ने अर्द्धसतक बनाया जिसके बाद आईडीपीएल इंटर कॉलेज की टीम 74 रनों पे ही आलआउट हो गई।
खेल कोच प्रवीण रावत श्री भरतमन्दिर इंटर कालेज ओमप्रकाश गुप्ता,आई.डी. पी.एल. इंटर कॉलेज से रहे।खेल प्रतियोगिता में एम्पायर यश पंत व सुमित मलिक ने अच्छा योगदान दिया।
संबोधन के बाद आज के कार्यक्रम का समापन हुआ आयोजन मंडल समिति में प्रकांत कुमार, डॉ0 एलएम जोशी,उपकार सिंह,अजय तोमर, आशीष भट्ट,दीपक गुप्ता,महेश आर्य, प्रदीप शर्मा,कुंदन प्रजापति, मनोज गुप्ता,ओम प्रकाश गुप्ता प्रवीन रावत,अखिलेश बिजल्वाण और मीडिया संचालक देवेंद्र कुमार रहे।