मॉडर्न स्कूल ढालवाला में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति छात्रों को किया जागरूक,दिलाई गई शपथ
●नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का संकल्प भी दिलाया गया
ऋषिकेश।देश में प्रतिदिन हो रहे सड़क हादसों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से होने वाली जन हानि से देश को भारी नुकसान होता है। सड़क हादसे में अनेक युवाओं की असमय मौत हो जाती है जिसको लेकर समाज व सरकार दोनों चिंतित है।
मॉडर्न स्कूल की निदेशक डॉ0 ज्योति जुयाल ने शिक्षकों व बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।तथा बच्चो को यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करते हुए लोगो को नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का संकल्प भी दिलाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ0 वी के शर्मा ने सड़क के नियमों व ट्रैफिक के दौरान सीट बेल्ट लगाने तथा हेलमेट लगाने की अपील की।सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक और बच्चों की उपस्थिति रही।