खास खबर!श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने आरोपों को नकारा
1 min read
• कर्मचारियों की प्रोन्नति में अनियमितता नहीं हुई सब कुछ नियमानुसार हुआ
देहरादून: 11 दिसंबर। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने कहा है कि कर्मचारियों की प्रोन्नति तथा अन्य मामलों में कोई अनियमितता नहीं हुई है। मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने कहा कि मंदिर समिति पर लगाये गये आरोप वेबुनियाद एवं आधार हीन है। उन्होनें कहा कि भ्रामक व तथ्यहीन बात सोशल मीडिया व मीडिया में प्रचारित करने वालों के विरुद्ध मंदिर समिति शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई करने जा रही है।
कहा कि कर्मचारी शोसियल मीडिया में अपनी बात कहने के बजाय समुचित विभागीय माध्यम से अपनी बात रखें।उन्होंने कहा कि मंदिर समिति में पदोन्नति को लेकर कुछ लोगों द्वारा साजिश के तहत एक विभागीय पत्र को वायरल कर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय को कुछ वर्ष पूर्व किसी व्यक्ति द्वारा मंदिर समिति के कतिपय प्रकरणों को लेकर शिकायत की गई थी। जिस पर उन्होंने रूटीन में शासन को जांच के लिए पत्र लिखा था। शासन ने इस संदर्भ में मंदिर समिति से रिपोर्ट मांगी गई थी। इस पर मंदिर समिति द्वारा तथ्यों के साथ शासन को रिपोर्ट सौंप दी गई थी और जांच में कोई अनियमितता सामने नहीं आयी थी। मगर वर्षों पुराने उस पत्र को दुर्भावना के साथ वायरल किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि वर्तमान में मंदिर समिति में जो भी पदोन्नतियां हुई हैं, वह समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार की अध्यक्षता में गठित उप समिति की संस्तुतियों के अधार पर हुई हैं। उप समिति ने कई दौर की बैठकों में कार्मिकों के सभी पक्षों पर विचार कर अपनी सिफारिशें की हैं। विभागीय प्रोन्नति समिति ने कई बैठकों के बाद प्रोन्नति सूची को अंतिम रूप दिया था।
उन्होंने कहा कि विगत पांच वर्षों से कर्मचारियों के प्रोन्नति के मामले लंबित चल रहे थे।कर्मचारियों की भी मांग थी कि नियमानुसार पदौन्नतियां हो सके।उपमुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी ने कहा कि माह अगस्त 2022 में मुख्य कार्याधिकारी के लंबे अवकाश पर जाने से मंदिर समिति ने उन्हें मुख्य कार्याधिकारी का कार्य दिया गया समिति के आदेश पर उन्होंने केवल पदीय दायित्वों का पालन किया।