राज्य स्तरीय बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन
1 min read

देहरादून। परेड ग्राउंड स्थित वालीबॉल कोर्ट में चल रही प्रतियोगिता में मंगलवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए।अंडर 14 वर्ग के फाइनल मुकाबले में पौड़ी ने देहरादून को हराकर खिताब अपने नाम किया। बालिका अंडर-17 फाइनल मुकाबले में देहरादून ने पौड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया।
बालिका अंडर-19 वर्ग के फाइनल में अल्मोड़ा ने पौड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया।मुख्य अतिथि व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण प्रमोद चंद्र पांडे ने विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए।
आयोजित कार्यक्रम में मौके पर प्रमोद भंडारी, शैलेंद्र रौथान ,अशोक चौहान, प्रद्युमन राणा त्रिभुवन बिष्ट ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस दौरान जिला खेल समन्वयक शिक्षा विभाग रविंद्र रावत, अजय नैथानी, उर्मिला राणा, पंकज सती, भूपेंद्र राणा संजय गैरोला, इंद्रमणि पांडे रोहित चौहान, शैलेंद्र पटवाल राजीव कंडवाल आदि मौजूद रहे।