●नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी द्वारा खेल प्रतियोगिता आयोजित
1 min read
● 200 मीटर दौड़ में कुमारी पायल ग्राम नैल प्रथम
पौड़ी।नेहरू युवा केंद्र पौड़ी युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा विकास क्षेत्र यमकेश्वर के राजकीय इंटर कॉलेज मोहन चट्टी में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तहत पुरुष वर्ग में बैडमिंटन तथा दौड़ का आयोजन प्रथम महिला वर्ग में वॉलीबॉल कबड्डी तथा लंबी कूद तथा महिला वर्ग में बैडमिंटन दौड़ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह बिष्ट ने युवाओं को संबोधित करते हुए यहां के खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए।
खेल में भाग लेने से हम स्वस्थ रहने के साथ अनुशासित भी रहते हैं। शैलेश भट्ट जिला युवा अधिकारी ने नेहरू युवा केंद्र के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं के लिए खेल गतिविधियो के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में वर्ष भर संचालित की जाती है। खेलों में प्रतिभाग कर युवा इसे अपना करियर बना सकते हैं।संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिता में युवा मंडल बिजनी विजेता तथा युवा मंडल बैरागढ़ उपविजेता रहा।
कबड्डी प्रतियोगिता में युवा मंडल बैरागढ़ विजेता तथा युवा मंडल बिजनी उपविजेता रहा। लंबी कूद में शिवा ग्राम बैरागढ़ प्रथम, हिमांशु ग्राम बैरागढ़ द्वितीय, तथा रोहन बिष्ट ग्राम जोग्याना तृतीय रहा।महिला की बैडमिंटन प्रतियोगिता में युवा मंडल जोग्याना विजेता तथा युवा मंडल बिजनी उपविजेता रही। 200 मीटर दौड़ में कुमारी पायल ग्राम नैल प्रथम, कुमारी अनुष्का ग्राम कुमार्था द्वितीय तथा कुमारी मीनाक्षी ग्राम जोग्याना तृतीय रही।
कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अजय कुमार द्वारा किया गया। रेफरी की भूमिका में व्यायाम शिक्षक रोहित चौहान शैलेंद्र पटवाल तथा ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद चमोली रहे। विजेता टीमों को टी-शर्ट मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।प्रतियोगिता में विभिन्न युवा मंडलों ग्राम जोग्याना बैरागढ़,बिजनी,कुमार्था, नैल, आदि की टीमों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर अमित बर्थवाल, गजानंद पैन्यूली, सूक्ष्मदर्शी, मिथिलेश कुमार, कल्पना सरियाल, रश्मि वर्मा सोनम डिमरी तथा मदन कोटनाला आदि उपस्थित रहे।