श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के पांचवें दिन विशेष प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम
1 min read
ऋषिकेश दिनांक 07 जनवरी 2023 को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के पांचवें दिन के अवसर पर बौद्धिक सत्र के दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी राजीव कालरा एवं आशुतोष शर्मा उपस्थित रहे। आज शिविर में स्वयंसेवकों राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया।
जिसमें बच्चों को राष्ट्र सेवा से संबंधित उनके बैच से संबंधित एवं उनके समाज के प्रति क्या दायित्व है इससे संबंधित कई प्रश्न पूछे गए।जिनका स्वयंसेवी ने बखुबी जवाब दिया।इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार अंजुम आरा द्वितीय जीत सिंह रावत एवं तृतीय पुरस्कार निखिल सैनी को प्रदान किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत जी के द्वारा भी कुमारी अंजलि जयसवाल एवं अन्य स्वयंसेवी को भी पुरस्कृत किया गया.कार्यक्रम अधिकारी जयकृतसिंह रावत ने अपने उद्बोधन में कहा इस प्रकार के शिविरों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है एवं व्यक्तित्व में निखार आता है अतः इस प्रकार के शिविर समय-समय पर आयोजित होने चाहिए. इस कार्यक्रम में धनंजय रागढ़,श्रीमती नीलम जोशी, सुनील थपलियाल, रंजन अंथवाल, प्रवीण रावत, सोहन सिंह आदि मौजूद रहे।