श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सम्पन्न
1 min read

ऋषिकेश दिनांक 09 जनवरी 2023 को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के समापन के मुख्य अतिथि प्रकाश बहुगुणा प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज तपोवन विशिष्ट अतिथि जितेंद्र पवार प्रवक्ता ने विधिवत रूप से शिविर का समापन किया।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में हमें जल जंगल और जमीन को प्रदूषण से बचाना होगा साथ ही नदियों को स्वच्छ भी रखना होगा,गंगा स्वच्छता को लेकर गंगा के महत्व को स्वयंसेवकों को बताया ।उन्होंने कहा कि नदी हमें चेतना से जोड़ती है यदि नदिया ना होती तो धरती इतनी आकर्षक इतनी उर्वरा ना होती।
कार्यक्रम अधिकारी जयकृत सिंह रावत ने अपने उद्बोधन में पॉलिथीन उन्मूलन के बारे में स्वयंसेवकों जानकारी दी।उन्होंने कहा की पॉलिथीन उच्च ताप पर भी ना गलती है और ना पिघलती है।इसको जलाने पर मेथेन नाम की नाम की जहरीली गैस पूरे पर्यावरण को दूषित करती है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा इस प्रकार के विशेष शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है।क्योंकि विद्यार्थी इन शिविरों के माध्यम बच्चे अलग-अलग विधाओं से जुड़ते है।इस अवसर पर शिविर में जितेंद्र चौधरी,कार्यक्रम अधिकारी जयकृत सिंह रावत,प्रवक्ता नीलम जोशी, रेडक्रॉस प्रभारी रंजन अंथवाल, विनीता गवाड़ी, सुशीला बर्थवाल, मदन मोहन शर्मा धनंजय रांगड़,सोहन,आदि उपस्थित रहे।