मॉडर्न स्कूल ढालवाला में बच्चो ने उत्सुकता से देखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “परीक्षा पे चर्चा” लाइव कार्यक्रम
1 min read

*दिया स्ट्रेस मैनेजमेंट का ‘गुरु-मंत्र’
ढालवाला।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इस साल बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बातचीत की। इस दौरान परीक्षाओं को लेकर छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया और उन्हें स्ट्रेस भगाने के लिए विशेष सुझाव भी दिए गए।
मॉडर्न स्कूल की निदेशक डॉ ज्योति जुयाल ने इस लाइव टेली कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स प्रधानमंत्री से परीक्षा के तनाव को कम करने और अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सवाल पूछने का सराहनीय प्लेटफार्म बताया।
बच्चे उत्सुकता से इस लाइव कार्यकम में जुड़े और इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।मौके पर सभी शिक्षको में प्रधानाचार्य डॉ वी के शर्मा,अजय तोमर, डॉ एल एम जोशी ओर बच्चो की उपस्थिति रही।