एम्स ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया 74वां गणतंत्र दिवस
ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में74वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र पर्व पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर उन्होंने भारतीय संविधान सभा के मनीषियों का भावपूर्ण स्मरण किया। बृहस्पतिवार को एम्स ऋषिकेश में गणतंत्र दिवस पर कार्यकारी निदेशक प्रो.मीनू सिंह ने विधिवत झंडारोहण किया। इस अवसर पर संस्थान के ऑडिटोरियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसमें संस्थान के विभिन्न विभागों के सांस्कृतिक दलों ने प्रतिभाग किया। गणतंत्र दिवस पर संस्थान की ओर से शहीद हमीर पोखरियाल के परिजनों को प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
साथ ही इस दौरान कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने वाले कार्मिकों को भी प्रशस्तिपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वालों में दीपक मिश्रा, विपिन सैनी, दिनेश भट्ट, जितेंद्र शर्मा, दिनेश सेमवाल, ताजवर सिंह, सुशील कुमार, अभिषेक पांडे, मुकुल गुसाईं आदि शामिल थे। समारोह में डीन एकेडमिक प्रोफेसर जया चतुर्वेदी, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो.संजीव मित्तल, डीडीए ले.कर्नल अच्युत रंजन मुखर्जी समेत फैकल्टी सदस्य,अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।