27 टीमो के बीच आयोजित हुई दो दिवसीय टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता 2023
1 min readऋषिकेश।स्वर्गीय लाल कुमारी थापा मेमोरियल अन्तर विद्यालय टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता का आयोजन देवभूमि पब्लिक स्कूल मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश में किया गया। इस अवसर पर ऋषिकेश के एक दर्जन से अधिक विद्यालयों की 27 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें एन.जी.ए., भागीरथी विद्यालय, अमर ज्योति स्कूल भट्टोंवाला, अमर ज्योति बाईपास श्यामपुर, होली एंजल स्कूल, हैप्पी होम स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, फुटहिल्स अकैडमी, एस.डी.एस., आर.पी.एस., ब्लूमिंग बड्स स्कूल, देवभूमि पब्लिक स्कूल की टीम शामिल थी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा के अध्यक्ष ड़ॉ राजे सिंह नेगी देव भूमि पब्लिक स्कूल के प्रबंधक दीपक बिष्ट एवं स्कूल प्रधानाचार्या सीता बिष्ट एवं उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चंद्र भट्ट ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं स्वर्गीय लाल कुमारी थापा जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया। इस अवसर पर उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव दिनेश पैन्यूली ने सभी मंचासीन अतिथियों, खेल कोच एवं खिलाड़ियों का वंदन और अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ नेगी जी ने सभी खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन में कहा कि रस्साकस्सी प्रतियोगिता नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को शारीरिक मजबूती प्रदान कर रहा है। शारीरिक मजबूती के लिए रस्साकस्सी हमें नई ताकत और बल-बुद्धि सीखने के दिशा निर्देश समय समय पर सिखाता रहता है, शारीरिक शक्ति के साथ हमें मानसिक शक्ति बनाए रखने के लिए रस्साकस्सी जैसे क्रियाकलाप खेलते रहना चाहिए ।
समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कुसुम कंडवाल राज्य महिला आयोग अध्यक्ष उत्तराखंड उपस्थित रही। महिला आयोग अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ीयों को समाज में दिन प्रतिदिन घट रही घटनाओं के बारे में अवगत कराया और खिलाड़ियों को सजग और सावधान रहने की प्रेरणा दी। टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली गई जिसमें मिक्स कैटेगरी निम्न आयु वर्गों के बीच रही जिसमें अंडर 13, अंडर 15 और अंडर 17 आयु वर्ग के बीच प्रतियोगिता खेली रही ।
➡️ अंडर 13 में 8 स्कूलों के बीच 15 मैच खेले गए जिसमें विजेता अमर ज्योति (भट्टोंवाला) व उपविजेता अमर ज्योति (बाईपास श्यामपुर) बनी ।
➡️ अंडर 15 में 8 स्कूलों के बीच 15 मैच खेले गए जिसमें विजेता दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल व अमर ज्योति स्कूल भट्टोंवाला उपविजेता बना।
➡️ अंडर 17 में 11 स्कूलों के बीच 22 मैच खेले गए जिसमें विजेता होली एंजल (ए टीम) स्कूल छिददरवाला व होली एंजेल (बी टीम) उपविजेता एवं तृतीय स्थान आरपीएस स्कूल ने जीता।
मुख्य अतिथि और प्रबंधक दीपक बिष्ट ने सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देके सम्मानित किया गया ।
निर्णायक मंडल की भूमिका में शेर सिंह थापा, अनिकेत प्रजापति, कुलवीर सिंह, पूनम चौहान रहें। इस अवसर पर हॉकी कोच डीपी रतूड़ी, उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अमरदीप शर्मा, खेल प्रशिक्षक कमलेश कुकरेती, पूनम रावत, अभिषेक रागंड, ब्लूमिंग बड्स प्रधानाचार्या सुमन जेठुडी, ज्योति कलूडा, वीरेंद्र खंडूरी, यशपाल गुसाईं, मीनाक्षी मुख्य रूप से उपस्थित थे।