विद्युत समस्या समाधान शिविर आयोजित


चंपावत 30 जनवरी 2023विद्युत विभाग द्वारा सोमवार को विकास खंड पाटी के रीठासाहिब में मुख्यमंत्री की पहल सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के क्रम में विद्युत समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चौड़ापिता, रीठासाहिब, परेवा आदि क्षेत्र के ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर शिविर में आये। शिविर में लो वोल्टेज, विद्युत पोल हटाए जाने, नये विद्युत संयोजन आदि से सम्बन्धित कुल 25 आवेदन प्राप्त हुए।
जिनमें से 20 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया एवं विद्युत बिल भी जमा किये गये जिनमें कुल 15000.00 रुपये की धनराशि जमा की गई।शिविर में एसडीओ विकास भारती अपर अभियन्ता बसंत गहतोड़ी, संजीव राणा एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला बगोटी आदि लोग उपस्थित रहे।