श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने किये नवरात्रि के अवसर पर सिद्धपीठ कालीमठ के दर्शन
1 min read

• पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ दर्शन को पहुंचे।
• आगामी यात्रा व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की।
उखीमठ/ कालीमठ/ रूद्रप्रयाग: 27 मार्च। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार रविवार को पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचे। भगवान केदारनाथ भगवान के शीतकालीन गद्दी के दर्शन किये। पुजारी शिवशंकर ने पूजा-अर्चना संपन्न करवायी। उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कर्मचारियों से बातचीत की आगामी यात्रा तैयारियों के विषय में चर्चा की।इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर, डा. हरीश गौड़ कुलदीप नेगी,दीपक पंवार, दफेदार विदेश शैव, राकेश नेगी आदि मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुल रहे हैं। जबकि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुल रहे है।ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार सिद्धपीठ कालीमठ दर्शन को पहुंचे। जहां स्थानीय जनता तथा कर्मचारियों अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मंदिर समिति उपाध्यक्ष ने चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में कालीमठ में विशेष पूजा अर्चना की इस अवसर पर प्रबन्धक प्रकाश पुरोहित, वेदपाठी रमेश भट्ठ, वेदपाठी स्वयंबर प्रसाद सेमवाल, चंद्रप्रकाश गौड़ सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।