महत्वपूर्ण सूचना!उत्तराखण्ड वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा 9 अप्रैल 2023 को होगी आयोजित
1 min read
*डीएम द्वारा परीक्षा केंद्र के आस-पास की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी
* एडीएम टिहरी गढ़वाल के.के.मिश्र नोडल अधिकारी नामित
टिहरी/दिनांक 31 मार्च, 2023उत्तराखण्ड वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी परीक्षा-2022 की लिखित परीक्षा अन्य जनपदों के साथ जनपद टिहरी गढ़वाल में दिनांक 09 अप्रैल, 2023 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 01 बजे तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा हेतु जनपद में 17 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। एडीएम टिहरी गढ़वाल के.के.मिश्र को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जबकि एसडीएम नरेंद्रनगर और एसडीएम टिहरी को अपने अपने परगना क्षेत्रांतर्गत जोनल मजिस्ट्रेट तथा 17 परीक्षा केंद्रों हेतु 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किये गए हैं। जनपद क्षेत्रान्तर्गत 17 परीक्षा केंद्रों में 4 हजार 209 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा समाप्ति के पश्चात गोपनीय पैकेट्स को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार को भेजा जाएगा।
परीक्षा को निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं सुचारू रूप से सम्पन कराये जाने तथा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा परीक्षा केंद्रों एवं उनके आस-पास की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं, जो परीक्षा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।