एमआईटी व नरेंद्र नगर वनप्रभाग के संयुक्त रूप से पृथ्वी दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
1 min read
*कार्यशाला का सुभारंभ संस्थान निदेशक रवि जुयाल और वन विभाग आधिकारी मनमोहन बिष्ट और एन आर एस एस प्रोजेक्ट हेड पुष्पेन्द्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण कर किया
ऋषिकेश।एम आई टी ढालवाला और नरेन्द्र नगर वन प्रभाग द्वारा संयुक्त रूप से पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सुभारंभ संस्थान निदेशक रवि जुयाल और वन विभाग आधिकारी मनमोहन बिष्ट और एन आर एस एस प्रोजेक्ट हेड पुष्पेन्द्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण द्वारा किया गया।
ज्ञातव्य है की नरेंद्र नगर वन प्रभाग द्वारा पृथ्वी दिवस सरंक्षण श्रृंखला आयोजित की जा रही है जिसके अंतर्गत विभाग सामुदायिक सामाजिक स्थलों और संस्थानों में पृथ्वी सरंक्षण हेतु कार्यशालाओं का आयोजन एवं पृथ्वी को हरा भरा खुशहाल बनाने के लिए पौधारोपण कर रहा है।
इसी क्रम में आज एम आई टी संस्थान में वन प्रभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन और पौधारोपण किया गया।वन विभाग से मनमोहन बिष्ट एवं संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी हमारी माता तुल्य है, यह मां के समान हम सबका लालन पालन करती है।
इसलिए पृथ्वी का सरंक्षण और इसकी खुशहाली हम सभी संतानों का दायित्व और कर्तव्य बन जाता है।हम सबको निष्ठापूर्वक कर्तव्य निभाते हुए इस धरा को हरा भरा बनाना है।इस अवसर पर एम आई टी परिसर में शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।जिसमे फलदार एवम छायादार लगभग पचास से अधिक विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष लगाए गए।
इस अवसर पर डा ज्योति जुयाल ने छात्रों को रोपित किए गए पौधो के सरंक्षण और देख-रेख की शपथ दिलाकर पर्यावरण सरंक्षण हेतु प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में पृथ्वी सरंक्षण पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें बी.एड विभाग के अंकित एवम दीपिका ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान व बायोटेक विभाग की।सोनम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
संस्थान निदेशक रवि जुयाल एवम डा ज्योति जुयाल ने प्रतियोगिता विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश चौधरी, रवि कुमार, डॉक्टर रितेश जोशी द्वारा किया गया,इस अवसर पर संस्थान के सभी छात्र एवं शिक्षक उपास्थित रहे।