अवधूत दत्तात्रेय पीठम मैसूर का बदरीनाथ धाम में भूमि पूजन संपन्न
1 min readबदरीनाथ धाम: 29 अप्रैल। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली दक्षिण भारत की प्रमुख संस्था ‘अवधूत दत्ता पीठम’ ने बदरीनाथ धाम में अपने पीठ की स्थापना के लिए शनिवार को भूमि पूजन किया। यहां पर पीठ द्वारा आश्रम निर्माण किया जायेगा। जिससे द्वारा तीर्थयात्रियों को आध्यात्मिक लाभ मिलेगा।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय तथा दत्ता पीठम मैसूर के प्रमुख गणपति सच्चिदानन्द स्वामी महाराज ने नारियल तोड़ कर भूमि पूजन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने दत्तात्रेय पीठ द्वारा सनातन संस्कृति के लिए किये जा रहे योगदान की सराहना की।स्वामी सच्चिदानंद ने बताया कि देश भर में उनके 54 आश्रम हैं।तथा देशभर में 34 शाखायें है।
आश्रम सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार सरंक्षण के लिए कार्य कर रहे है। इस अवसर पर
इससे पहले स्वामी तथा उनके शिष्यों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये।इस अवसर पर एच. बी. प्रसाद, सच्चिदानंद नरसिम्हा,कुसुमा अक्का,चुंडू निवासन,काली रे, कमल कपूर, डा. हरीश गौड़, विश्वनाथ, अजीत भंडारी आदि मौजूद रहे।