जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित
1 min readदेहरादून दिनांक 22 मई 2023, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज जनसुनवाई में 99 शिकायतें प्राप्त हुई। आज प्राप्त हुई शिकायतों में भूमि अतिक्रमण, अवैध कब्जे, भूमि सीमाकंन, जनजाति प्रमाण पत्र जारी करवाने, सेवायोजित करने, आर्थिक सहायता दिलाने, पीएजीएसवाई से मुअवाजा दिलाने, सीवर लाईन बिछवाने, आपसी विवाद, गौरादेवी कन्याधन योजना का लाभ दिलवाने आदि शिकायतें प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध कब्जे एवं भूमि अतिक्रमण संबंधित शिकायतों पर मौका मुआवना करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें तथा अपने-अपने क्षेत्रों में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को हटाएं। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त हो रही शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लें तथा अपने विभाग से संबंधित शिकायतों का निस्तारण करते हुए अद्यतन स्थिति से शिकायत कर्ता को भी अवगत कराएं।
जनसुनवाई में शास्त्री नगर निवासियों द्वारा क्षेत्र में अवैध रूप से बह रहे गंदे पानी से क्षेत्र प्रदूषित होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत कुणा एवं कुल्हा चकराता निवासी बालिकाओं द्वारा वर्ष 2020-21 एवं 21-22 में बारवीं पास करने के बाद नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना से लाभान्वित करने हेतु आवेदन किया था किन्तु 2 वर्ष बीतने के बाद भी कार्यवाही नहीं हुई।
जिस पर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को आवश्यक कार्यवाही करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार डोईवाला मारखम ग्रान्ट बुल्लावाला निवासियों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा होने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी डोईवाला को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। भू-माफियों द्वारा डांडा लखोंड में भूमि कब्जा किए जाने के प्रयास की शिकायत पर उप जिलाधिकारी सदर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
शान्ति विहार आवासीय विकास समिति द्वारा शान्ति विहार अजबपुर के प्रवेश द्वार पर अतिक्रमण से आवागमन की परेशानी के साथ ही दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी रहने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक यातायात को कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार पीएमजीएसवाई से मुआवजा संबंधी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिशासी अभियन्ता कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बरनवाल, अपर मुख्य नगर आयुक्त जगदीश लाल, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, एमडीडीए, विद्युत, सिंचाई, सेवायोजन, बाल विकास विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।