संस्कार सृजन स्कूल में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा एक कार्यशाला आयोजित


*आंतरिक शक्तियों का विकास तथा व्यसनों से मुक्ति
ऋषिकेश। संस्कार सृजन स्कूल ढालवाला में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। ब्रह्माकुमारी सेन्टर गीता नगर की संचालिका बी.के.,आरती जी तथा बी के. निर्मला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
कार्यशाला में कक्षा 5 से कक्षा 10 तक लगभग 375 छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग किया।बी. के. आरती जी ने कहा कि आज के बच्चे कल का भावी समाज है, अगर भावी समाज को बनाना है, तो बच्चों को भौतिक शिक्षा के साथ साथ अध्यात्मिकता से जोड़ना होगा।अध्यात्मिकता से जुड़ने बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास होगा।
विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता पंवार ने कहा कि मूल्यवान शिक्षा देना ही शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है। इस कार्यशाला में संगीत विद्यालय तपोवन के संचालक दिव्यानन्द शास्त्री, मोनिका, प्रियंका, हिमांशु, योगिता सारिका आदि उपस्थित थे।