एमआईटी संस्थान में उत्तराखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
1 min read
ऋषिकेश।एमआईटी संस्थान में हुआ उत्तराखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन (UKSDM) द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।सुमित बहुगुणा एकेडमिक काउंसलर द्वारा वर्कशॉप टीम का परिचय कराया गया।इसके बाद विकास सिंह (CEO और फाउंडर ऑफ GICT) ने सभी छात्र छात्राओं को कैरियर गाइडेंस,सॉफ्ट स्किल और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के बारे में विस्तार से बताया।
भावना सिंह डायरेक्टर, GICT ने कम्युनिकेशन स्किल पर अपने विचार व्यक्त किए और छात्र छात्राओं को कम्युनिकेशन स्किल को और बेहतर बनाने के लिए टिप्स दी उसके बाद अभिषेक सेठी में एथिकल हैकिंग और साइबर सिक्योरिटी पर वर्कशॉप आयोजित की जिसमें साइबर सिक्योरिटी नेटवर्क सिक्योरिटी और एथिकल हैकिंग को विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस वर्कशॉप कार्यक्रम में फाइनल ईयर के सभी आईटी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और पूछे गए सवालों के सही जवाब दिए इस अवसर पर संस्थान के निदेशक रवि जुयाल आईटी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रदीप पोखरियाल,कामेश यादव ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल, मनोरमा उनियाल,आशीष शर्मा,अखिलेश बिजलवान मौजूद रहे।