मन इच्छा देवी मंदिर रानीपोखरी में हुआ भजन कीर्तन,भंडारा

* मां मन इच्छा देवी करती है हर मुरादें पूरी, झोलियां भरकर जाते हैं भक्त
रानीपोखरी। विधि विधान से मंदिर में सुबह हवन पूजन किया गया। और प्रातः 10:00 से 12:00 तक भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।आपको बता दें भजन कीर्तन के बाद में माता को भोग लगाकर भोज कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।
समाजजनों ने श्रद्धालुओं से भंडारे में प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह किया है।इस अवसर पर कन्याओं सहित कस्बा वासियों ने खीर पूड़ी सब्जी का प्रसाद छका। इस अवसर पर जयनंद बडोनी, अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।