एम0आई0टी0 परिसर में लोक पर्व हरेला के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
ऋषिकेश।उत्तराखंड का लोक पर्व इन दिनों पूरे राज्य में अपने अपने तरीके से मनाया जा रहा हैं, हरेला पर्व पर्यावरण प्रकृति और संस्कृति का अटूट संगम है जो प्रतिवर्ष श्रावण के महीने मे मनाया जाता है,आज इसी कढ़ी में एम0आई0टी0 ढालवाला परिसर में एन एस एस के तत्वाधान में हरेला पर्व का आयोजन किया गया जिसमें एन एस एस स्वयंसेवीयों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया सभी स्वयंसेवीयों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के फलदार लगभग 101 पौधे रौपे गए,संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने सभी छात्रों को वर्ष भर पौधों की देखभाल करने का संकल्प दिलाया।
संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिर्फ एक दिन पौधे रौपकर हरेला पर्व का आयोजन करने से ज्यादा महत्त्वपूर्ण वर्ष भर पौधों की देखभाल करना है,यदि हम किसी पौधे को उसकी देखभाल को दो साल समर्पित कर देते हैं तो वह वृक्ष बनकर अपना पूरा जीवन हमे समर्पित कर देता है।
पर्यावरण प्रकृति का सरंक्षण हम सबका सामूहिक दायित्व है,एन. एस. एस. प्रभारी डा रितेश जोशी एवं राजेश चौधरी ने बताया की भारत की सनातन संस्कृति सदैव से प्रकृति संरक्षण का संदेश देती रही है।भारतीय संस्कृति में वृक्षों को ईश्वर समतुल्य मानकर पूजन किया जाता है उन्होंने बताया की इस पर्व का आयोजन प्रकृति के साथ साथ हमारी संस्कृति का भी संरक्षण करना है, हमे अपनी संस्कृति और प्रकृति दोनों का ख्याल करना है क्योंकि किसी भी राष्ट्र के विकास की जड़ें उसकी संस्कृति से जुड़ी होती है।
इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ ज्योति जुयाल एवं शिक्षा विभाग के प्राध्यापक, डॉ पी.पी पुरोहित,अंशु यादव, रवि कुमार, डॉ. रितेश जोशी, शिल्पी कुकरेजा, आशुतोष बछैती, प्रियंका देशवाल और एन एस एस के सभी स्वयंसेवी उपस्थित रहे।