शरदकालीन ब्लॉक स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता 2023
1 min read
शीतकालीन ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 25 सितंबर 2023 से 26 सितंबर 2023 को मुख्य अतिथि दिनेश भट्ट ज्येष्ट प्रमुख, विशिष्ट अतिथि क्रांति कपूरवान जिला पंचायत सदस्य भादसी, आमंत्रित विशिष्ट अतिथि धनंजय कपूरवान ग्राम प्रधान आमडी, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिउली हरदीप कैंतुरा, ग्राम प्रधान धमान्ध ध्यानपाल बिष्ट, ग्राम प्रधान कोठार नीरज पयाल, पूर्व प्रधान दिउली रघुवीर सजवान, युजीबी बैंक प्रबंधक वीएस रावत और संरक्षक श्रीखंड शिक्षा अधिकारी तोमर के कर कमलो द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज दिउली में प्रातः 11:00 बजे हुआ।
जिसमें विकास क्षेत्र के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं सहित आठ न्याय पंचायत संकुल ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कबड्डी और खो खो की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।
अंडर 17 बालक कबड्डी प्रथम स्थान बडयून, द्वितीय स्थान बनचुरी, अंडर-19 बालक कबड्डी प्रथम स्थान दिउली,द्वितीय स्थान गैंडखाल, अंडर 14 बालक कबड्डी प्रथम स्थान किमसार, द्वितीय स्थान दिउली,प्रतियोगिता में रोहित चौहान,महिपाल लिंगवाल, एमडी गुप्ता, वीरेंद्र तंवर, शैलेंद्र पटवाल, प्रवीण कुमार, भीम सिंह नेगी, मीनाक्षी शर्मा, हितेश पांडे, उम्मीद भंडारी अंकित पाल, रश्मि गुप्ता, संजय चौधरी आदि मौजूद रहे।