एम.आई.टी. संस्थान के एन. एस. एस. स्वयंसेवियों ने चलाया ढालवाला में साफ सफाई स्वच्छता अभियान
1 min read*भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत चलाया गया स्वच्छता कार्यक्रम
ऋषिकेश भारत सरकार के निर्देशानुसार 1 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत 1 घंटे का स्वच्छता श्रमदान किया गया स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने कहा कि स्वच्छता एक क्रिया है जिससे हमारा शरीर, दिमाग, कपड़े, घर, आस पास और कार्यक्षेत्र साफ और शुद्ध रहते है।हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिये साफ – सफाई बेहद जरुरी है अपने आस पास के क्षेत्रों और पर्यावरण की सफाई सामाजिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के लिये बहुत जरुरी है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितेश जोशी और राजेश सिंह चौधरी ने छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुये बताया कि स्वच्छता का महत्व न सिर्फ व्यक्तिगत विकास के लिए जरूरी है, बल्कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए भी महत्वपूर्ण है। स्वच्छता व्यक्ति के विकास में मदद करती है, उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करती है।
सामाजिक एवं व्यक्तिगत स्तर पर उच्चतम स्तर के चरित्र और गुणों का निर्माण करती है, यह व्यक्ति की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
स्वच्छता का पालन करने से आपके शारीरिक, मानसिक और सामाजिक तथा व्यक्तिगत स्तर पर अनेक लाभ होते हैं। इससे न केवल आपको बल्कि आपके आस-पास के लोगों को भी फायदा होता है।इस कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षकों एवं स्वयंसेवीयों ने अपना योगदान दिया।