गढ़वाली फीचर फिल्म पोथली के पहले शो का शुभारंभ
ऋषिकेश। गढ़वाली फीचर फिल्म पोथली के पहले शो का शुभारंभ समाजसेवी नीलम बिजलवाण, अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा की महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष सीता पयाल,यूकेडी नेता मोहन असवाल ने सँयुक्त रूप से किया। ऋषिकेश रामा पैलेस हाल में जबरदस्त भीड़ के साथ पहले दिन पारंपरिक ढोल दमो के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगो ने फ़िल्म निर्देशक एवं अभिनेता रवि ममगई को बधाई दी।
इस मौके पर मुख्यातिथि नीलम बिजल्वाण ने कहा कि देवभूमि में बेटियों पर हो रहे अत्याचार पर आधारित ये मार्मिक फ़िल्म सभी लोगो को जागरूकता का संदेश देती है जिसे सभी लोगो को परिवार सहित फ़िल्म देखने अवश्य जाना चाहिए।
इस अवसर पर फिल्म के कलाकार सह निर्माता रोशन उपाध्याय,फ़िल्म की लेखिका रूचि ममगाईं, बाल कलाकार तनिष्का ममगाईं, ब्रजेश भट्ट , रामरवि , दीपक नैनवाल, अजयदेव, योगेश सकलानी,राजन बिष्ट मोजूद थे।