September 17, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

म्यूजिक एलबम मेरा चांद के रिलीजिंग से पूर्व देवभूमि पहुंचे अभिनेता करन शर्मा


* 31 अक्टूबर को होगा रिलीज करवा चौथ स्पेशल म्यूजिक एलबम

ऋषिकेश।छोटे पर्दे के सुप्रसिद्ध अभिनेता करन शर्मा अपने नए म्यूजिक एलबम मेरा चांद के रिलीजिंग से पहले दरबार बाबा ड़ॉ मोहित वर्मा से आश्रीवाद लेने देवभूमि पहुँचे।दरबार से जुड़े समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने बताया कि छोटे पर्दे पर अपना अभिनय का लोहा मनवा चुके करन शर्मा म्यूजिक एलबम के साथ ही अब कई सारी वेब सीरीज में एक्टिंग करते दिखेंगे।

मूलरूप से घमण्डपुर रानीपोखरी निवासी करन शर्मा अब तक दर्जनभर टीवी सीरियल्स में मुख्य किरदार निभा चुके हैंं। कलर्स चैनल पर उनका टीवी सीरियल ससुराल सिमरन का हाल ही में बहुत पसंद किया जा चुका है ।अब बड़े पर्दे में भी वो जल्द अगले माह से नजर आएंगे।

दरबार बाबा मोहित के संस्थापक रेकी एवं हीलिंग मास्टर डॉ मोहित वर्मा ने एक्टर करन शर्मा को उनकी नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देते हुवे कहा की ज्योति सीरियल से छोटे पर्दे पर कदम रखने वाले करन शर्मा बंधनी, मोहि,पवित्र रिश्ता,काला टीका में अपने अभिनय की छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं।

उन्हें पूर्ण विश्वास है कि म्यूजिक एलबम सहित उनके तमाम प्रोजेक्ट में वह सफल साबित होकर उत्तराखंड को गौरान्वित करेंगे।बताते चलें कि करन शर्मा देहरादून जनपद के छोटे से गांव घमंडपुर के मूल निवासी हैं।

रूपहले पर्दे में कामयाबी के बावजूद उनका अपनी मिट्टी से जुड़ाव कम नही हुआ है।जब भी उन्हें समय मिलता है वह अपने पेतृक निवास पर पहुंच जाते हैं ओर अपने बचपन केसाथियों संग खूब मस्ती करते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *