October 16, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

एमआईटी ढालवाला के प्रांगण में 7 दिवसीय MISL 2024 का आगाज

1 min read

*संस्थान के निदेशक रवि जुयाल एवम श्रीमती ज्योति जुयाल द्वारा रिबन काटकर हुआ बालिका क्रिकेट मैच का शुभारंभ

ऋषिकेश दिनाँक 1 मार्च 2014 को एमआईटी ढालवाला के प्रांगण में 7 दिवसीय MISL 2024 का शुभारंभ किया गया।दिन के पहले हिस्से में संस्थान के निदेशक रवि जुयाल एवम शिक्षा विभाग की संकायाध्यक्ष श्रीमती ज्योति जुयाल द्वारा बालिका क्रिकेट मैच का शुभारंभ रिबन काटने से किया और सभी टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।

तत्पश्चात अपने संबोधन में डॉ ज्योति जुयाल द्वारा बताया गया कि खेल कूद हमारे विकाश के लिए कितने जरूरी है। उनके द्वारा प्रत्येक विभाग के छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए उनको कहा गया कि संस्थान के छात्र छात्राओं आप जिस तरह सरकारी एवम गैर सरकारी विभागों में नौकरी के लिए जिस प्रकार अपनी तैयारी कर रहे हैं उसी प्रकार आप खेल को भी अपने कैरियर की तरह लेते हुए देश विदेश तक अपना परचम लहराये।

MISL 2024 की शुरुआत फार्मेसी तथा बायोटेक की गर्ल्स क्रिकेट से हुई जिसमें टॉस जीतकर बायोटेक ने पहले गेंदबाजी की जिसमें निर्धारित 6 ओवर में फार्मेसी की टीम ने 50 रन बनाए जवाब में बायोटेक ने मात्र तीन ओवर में विजयलक्ष्मी के 42 नाबार्ड रनों की बदौलत 10 विकेट से यह मैच आसानी से जीत लिया।

MISL 2024 का दूसरा मैच बायोटेक बॉयज तथा आईटी के बॉयज के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर बायोटेक ने आईटी को मंत्र 36 रनों का लक्ष्य दिया इसमें आईटी की ओर से ऋषभ और आयुष ने तीन और दो विकेट लिए जवाब में दो विकेट खोकर तीसरे ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

आज के मैच आज के दिन का तीसरा मैच B.ED. गर्ल्स तथा आईटी गर्ल्स के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर B.Ed ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 40 रन बनाए।आईटी की तरफ से कुसुम ने हैट्रिक ली। जवाब में उतरी आईटी की टीम ने अंतिम ओवर में रोमांचक जीत हासिल की।

दूसरी और बैडमिंटन के मुकाबले में राखी चंद्र स्नेहा भट्ट और मनीषा ने बायोटेक की ओर से अपने-अपने मुकाबले जीते। कृष्णकांत बेड कृष्णकांत BEdऔर श्वेता बीकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से बैडमिंटन में विजय रहीं।

इस अवसर पर MISL के अध्यक्ष रवि जुयाल, उपाध्यक्ष अजय तोमर, सचिव राजेश चौधरी,प्रदीप पोखरियाल, कोऑर्डिनेटर अखिलेश बिजलवान, कमलेश भट्ट संदेश भंडारी, सुदीप सारस्वत, उमेश कुमार, रवि कुमार ,मुकेश कुड़ियाल, पीयूष सिंह एवं कुलदीप सिंह उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *