“यूसर्क की तीन दिवसीय वाटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का समापन”
देहरादून।यूसर्क द्वारा संचालित की जा रही तीन दिवसीय “वाटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी” विषयक हैंड्स ऑन ट्रेनिंग का समापन आज दिनांक 30 सितंबर 2022 को यूसर्क सभागार में किया गया। समापन कार्यक्रम के अवसर पर यूसर्क की निदेशक प्रो. (डॉ.) अनीता रावत ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि यूसर्क द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जल संरक्षण, जल गुणवत्ता एवं वाटर ट्रीटमेंट तकनीकियों को मुख्य रूप से फोकस किया गया है जो हमारे विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक ज्ञान के साथ साथ उनके करियर के लिए भी बहुत कारगर सिद्ध होगा।
तकनीकी सत्र की पहली हैंड्स ऑन ट्रेनिंग यूसर्क के वैज्ञानिक तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ भवतोष शर्मा ने प्रयोगशाला में अनुमापन विधि (वोल्यूमेट्रिक मैथड) द्वारा जल के विभिन्न पैरामीटर्स के लिए मानक विलयन (स्टैंडर्ड सॉल्यूशन) बनाना तथा प्रयोगशाला में विश्लेषण करना, स्पेक्ट्रोस्कोपिक उपकरणों द्वारा जल के विभिन्न पैरामीटर्स का विश्लेषण करना आदि विषयों पर प्रदान की तथा प्रतिभागियों द्वारा लाए गए जल नमूनों की एनालिसिस की गई।
प्रशिक्षण का दूसरा व्याख्यान एवं हैंड्स ऑन ट्रेनिंग उत्तराखंड जल संस्थान की राज्य स्तरीय प्रयोगशाला के मुख्य तकनीकी प्रबंधक डॉ विकास कंडारी ने “फील्ड टेस्टिंग किट द्वारा जल की गुणवत्ता का विश्लेषण” विषय पर प्रदान किया। उन्होंने जल में उपस्थित नाइट्रेट, आयरन, फ्लोराइड आदि को प्रयोगात्मक रूप से सिखाया तथा उपस्थित प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान प्रदान किया।
सत्र का तीसरा व्याख्यान दून विश्वविद्यालय देहरादून के पर्यावरण विज्ञान विभाग के डॉ विपिन कुमार सैनी ने “वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट” विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने वाटर ट्रीटमेंट की विभिन्न विधियों से अवगत कराया तथा उपचारित जल के विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग बताए।
अपराह्न सत्र में यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र सिंह राणा ने मल्टी पैरामीटर एनालाइजर द्वारा जल की गुणवत्ता के विभिन्न पैरामीटर्स पीएच, टीडीएस, टर्बिडिटी, सैलिनिटी, डी ओ, ओ आर पी आदि को ज्ञात करना सिखाया तथा उनके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव बताए।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन वैज्ञानिक डॉ मंजू सुंदरियाल ने किया। कार्यक्रम के अंत में निदेशक यूसर्क प्रो (डॉ) अनीता रावत द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
तीन दिवसीय हैंड्स ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम में पांच संस्थानों देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार, एमआईटी ऋषिकेश, एमकेपी पीजी कॉलेज देहरादून, एसजीआरआर विश्वविद्यालय देहरादून एवं राजकीय महाविद्यालय मालदेवता, रायपुर के 25 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम में उमेश जोशी, ओम जोशी, राजदीप, शिवानी पोखरियाल, हरीश ममगाई, राजीव बहुगुणा सहित कुल 40 लोग उपस्थित थे।