एम्स ऋषिकेश द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिस्वैच्छिकक रक्तदान दिवस पर जन जागरूकता रैली एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित
●एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने किया स्वास्थ्य जागरुकता रैली का शुभारंभ
ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के ब्लड बैंक द्वारा राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर जन जागरुकता रैली एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर ब्लड बैंक द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान जागरुकता रैली निकाली गई जिसका शुभारंभ एम्स ऋषिकेश की निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने किया।
कार्यक्रम का आयोजन रक्ताधान चिकित्सा एवं रक्तकोष विभाग के द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रोफेसर गीता नेगी, चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजय कुमार मित्तल प्रोफेसर मनोज कुमार गुप्ता, प्रो. राजेन्द्र सिंह के साथ ही एम्स के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, आचार्या, उपाचार्य, सहायक आचार्या, अधिकारी, कर्मचारी गणों, छात्रछात्राओं के साथ ही सैकड़ों स्वैच्छिक रक्तदाताओं, ने आस्था पथ पर स्वैच्छिक रक्तदान जन जागरुकता रैली में प्रतिभाग किया।
रैली में ब्लड बैंक के सहायक आचार्य डाक्टर दलजीत कौर, सहायक आचार्य डाक्टर आशीष जैन, डाक्टर गरीमा, डाक्टर प्रदीप, डाक्टर जिक्रा, डाक्टर प्रियंका, डाक्टर दीक्षा, डाक्टर छांची, डाक्टर जूही, डाक्टर वैदेही, दिनेश सेमवाल, ओमप्रकाश नेगी, मोहन भट्ट, विनोद थपलियाल एवं समस्त कर्मचारियों ने बड़े उत्साह एवं उमंग के कार्यक्रम की शोभा बडाई।
ब्लड बैंक एवं न पी डी ए के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में संजीव एवं दिनेश लौहार अखिलेश उनियाल के नेतृत्व में एनपीडीए संगठन द्वारा रक्तदान किया गया।
इस दौरान 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा १०० वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान करने पर संस्थान की निदेशक प्रो. मीनू सिंह के द्वारा सम्मानित किया।
इस अवसर पर रक्तदान चिकित्सा विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. गीता नेगी ने जन समुदाय को स्वेछिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कहा कि रक्तदान से हम जरुरतमंद व्यक्ति को जीवनदान दे सकते हैं।