October 15, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित

1 min read

ऋषिकेश दिनांक 04 जुलाई 2025 निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी, खैरी कलां, ऋषिकेश में दिनांक 04 जुलाई 2025 को सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को एक भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।

इस गौरवपूर्ण अवसर पर निर्मल आश्रम के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज एवं संस्था संचालक संत बाबा जोध सिंह महाराज की उपस्थिति रही। उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वाद स्वरूप शॉल, पुष्पगुच्छ एवं नकद धनराशि प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

बता दे कला वर्ग की छात्रा सलोनी राजभर ने 98% अंक प्राप्त कर विद्यालय ही नहीं, सम्पूर्ण ऋषिकेश नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें 80,000 रुपये नकद, पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर ‘सिटी टॉपर’ के रूप में विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

छात्रा ऋतु कुमारी को 96.6% अंक अर्जित करने पर ₹65,000, जबकि वाणिज्य वर्ग की प्रतिभावान छात्रा सिया कटारिया को 55,000 रुपये की नकद राशि प्रदान कर महाराज श्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अपने आशीर्वचन में महंत बाबा राम सिंह महाराज ने कहा “विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता में उनकी कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ-साथ अध्यापकों, अभिभावकों एवं प्रधानाचार्या के मार्गदर्शन की भी अहम भूमिका रही है। ऐसे विद्यार्थियों से समाज, विद्यालय और राष्ट्र को प्रेरणा मिलती है।”

इस सम्मान समारोह में उपस्थित विशिष्ट जनों में निर्मल आई इंस्टीट्यूट के मैनेजर अजय शर्मा, प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृत पाल डंग, प्रशासनिक अधिकारी विनोद बिजल्वाण, समन्वयक सोहन सिंह कैन्तूरा, परीक्षा नियंत्रक सरबजीत कौर, खेल प्रशिक्षक दिनेश पैन्यूली, संगीत शिक्षिका दीपमाला कोठियाल एवं प्रदीप कुमार, सरदार हरविंदर सिंह, सरदार हरमनप्रीत सिंह, सरदार निर्मल सिंह, सरदार गुरिंदर सिंह, दिनेश शर्मा, समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *