गांव की बेटी ने भरा नामांकन

* गुमलगांव सीट से भाजपा प्रत्याशी बनीं पल्लवी लखेड़ा
एस के विरमानी/यमकेश्वर गुमलगांव जिला पंचायत सीट से भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी पल्लवी लखेड़ा ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। भारी जनसमर्थन के बीच पल्लवी लखेड़ा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल किया।
इस मौके पर पल्लवी लखेड़ा ने कहा कि वे गांव की बेटी हैं और हमेशा अपने क्षेत्र और लोगों से जुड़ी रही हैं। उन्होंने कहा, “मुझे पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व की आभारी हूं। आप सभी का सहयोग और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है।”
उन्होंने कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र में विकास की गति तेज की जाएगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जल और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष, अनिल रावत, महिला मोर्चा की निवर्तमान मंडल अध्यक्ष विनीता लखेड़ा ,मंडल महामंत्री मनोज बडोला, अमरदेव भट्ट,मनमोहन नेगी,युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पार्टी कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।